जेडीए व निगम ने शुरुआत में 31 कच्ची बस्तियों को बहुमंजिला फ्लैट में शिफ्ट करने की योजना बनाई। इसमें 5620 परिवारों को चिन्हित किया गया। मालवीय नगर में अम्बेडकर कच्ची बस्ती में वर्ष व जगतपुरा रोड, बालाजी मोड के पास वाल्मीकि कच्ची बस्ती वासियों को वर्ष 2015, 2016 व 2018 में आवंटन पत्र जारी किए गए। इसके आधार पर कई लोगों ने निर्धारित आवंटन राशि जमा भी करा दी लेकिन उन्हें शिफ्ट नहीं किया जा रहा। अम्बेडकर कच्ची बस्ती वासियों ने तो कीरों की ढाणी की तर्ज पर उसी जगह फ्लैट बनाकर की राह दिखाई, लेकिन सरकार उस पर भी रजामंद नहीं है।
कांग्रेस के जन अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू, स्थानीय नेता संजय व्यास भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई भी स्थानीय विधायक के दबाव में हुई है। जबकि, पहले पुनर्वास किया जाना चाहिए था और फिर कार्रवाई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी मौके पर पहुंची थी।
——————————————
—स्थानीय विधायक चाह ही नहीं रहे कि हमें यहीं पक्की छत मिल जाए। वोट बैंक के कारण हमें यहां से कई किलोमीटर दूर भेजने पर तो आमादा है लेकिन उसी जगह फ्लैट बनाकर पुनर्वास करने पर रजामंद नहीं हो रहे। यहीं कारण है कि पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों के शह पर जेडीए ने तोड़फोड कर दी। हम जल्द नगरीय विकास मंत्री से भी मिलेंगे। —सीताराम बैरवा, अम्बेडकर नगर कच्ची बस्ती