scriptRajasthan Rape News: बालिकाओं से ज्यादती को लेकर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट | Situation of Jaipur, Alwar and Kota districts has not improved regarding atrocities against girls | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rape News: बालिकाओं से ज्यादती को लेकर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Rajasthan Rape News: पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में वर्ष 2023 में बीकानेर जिला प्रदेश में 11 वें स्थान पर था, जो जून तक के आंकड़ों के अनुसार अब चौथे स्थान पर आ गया है।

जयपुरOct 14, 2024 / 09:04 am

Rakesh Mishra

rape cases in rajasthan
Rajasthan Rape News: पिछले साल विधानसभा चुनाव में बालिकाओं से ज्यादती का मुद्दा हावी रहा, लेकिन स्थिति में अब भी ज्यादा सुधार नहीं आया है। पिछले साल बालिकाओं से ज्यादती के सबसे अधिक मामले जयपुर (शहर), अलवर और कोटा जिलों में दर्ज हुए और इस साल जून तक भी सबसे ज्यादा मामले इन जिलों में ही दर्ज हुए।
राज्य सरकार की ओर से जुलाई में विधानसभा में दिए गए जवाब से यह खुलासा हुआ। इसमें बताया कि वर्ष 2021 से जून 2024 तक नाबालिग बच्चियों से यौन हिंसा व पोक्सो एक्ट के 14731 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 10394 में चालान पेश हो चुका। इनके अलावा 1056 में जांच पूरी नहीं हो पाई।

बीकानेर में स्थिति हुई खराब

पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में वर्ष 2023 में बीकानेर जिला प्रदेश में 11 वें स्थान पर था, जो जून तक के आंकड़ों के अनुसार अब चौथे स्थान पर आ गया है। इस साल बीकानेर ने बालिकाओं से ज्यादती के कलंक में भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर (शहर) व नागौर जिलों को पीछे छोड़ दिया है।
Rajasthan Rape News

इन मामलों में अनुसंधान अधूरा

दर्ज होने का वर्ष- मामलों का संख्या
2024 (जून तक)- 884
2023- 144
2022- 24
2021- 4

Rajasthan Rape News

पिछले साल बीकानेर से ये जिले भी आगे थे

जिला-2023 में दर्ज मामले-2024 में जून तक दर्ज मामले
डूंगरपुर- 153-48
हनुमानगढ़-145–58
भरतपुर-132-57

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rape News: बालिकाओं से ज्यादती को लेकर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो