script‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासत तेज, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- ‘विधानसभा में मर्दों वाले बयान पर ठहाके लगाना सर्कस है…’ | Politics on former cm ashok gehlot circus statement minister rajyavardhan singh rathore hits back | Patrika News
जयपुर

‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासत तेज, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- ‘विधानसभा में मर्दों वाले बयान पर ठहाके लगाना सर्कस है…’

Rajasthan Politcs: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है। इस बार जवाब मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया है।

जयपुरOct 14, 2024 / 10:37 pm

Nirmal Pareek

Rajyavardhan Singh Rathore
Rajasthan Politcs: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘सर्कस’ वाले बयान पर राज्य के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कड़ा पलटवार किया है। राठौड़ ने गहलोत सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि असली सर्कस वह है, जब करोड़ों रुपये खर्च करके इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जाती है और उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकलता।

‘सर्कस’ वाले बयान पर राठौड़ का पलटवार

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “सर्कस तब होता है, जब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो जाती है। जनता के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं कर पाती और बार-बार पांच सितारा होटलों में जाकर खुद को पुलिस सुरक्षा में घेर लेती है।”
राठौड़ ने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए विधानसभा की चर्चाओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “जब रेप जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा के दौरान विधायक गर्व से यह कहें कि ‘राजस्थान नंबर वन’ है और इसे मर्दों का प्रदेश बताते हुए हंसी-मजाक करें, तो यह सर्कस है।”
राठौड़ ने गहलोत सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सर्कस तब होता है जब केंद्र सरकार का चुनाव होते ही, मात्र चार महीने की सत्ता में रहते हुए आर्थिक मजबूती का दावा किया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी काम नहीं होता।”
यह भी पढ़ें

‘विवादों’ के बीच जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बने डॉ. जोधा, केन्द्रीय मंत्री शेखावत से है ये कनेक्शन

‘जो सर्कस के आदि, वे खुद सर्कस’

राठौड़ ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, “जो सर्कस की बात कर रहे हैं, शायद वे खुद सर्कस के आदी हो चुके हैं, इसलिए उन्हें हर जगह सर्कस ही दिखाई देता है।” राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल बयानबाजी से सर्कस नहीं होता, बल्कि जब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल होती है, तब असली सर्कस होता है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में पिछले दिनों भजन लाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए बयान दिया था। इसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, अधिकारी और लोग डेंगू से मार रहे हैं, जनता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उनके इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।

Hindi News / Jaipur / ‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासत तेज, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- ‘विधानसभा में मर्दों वाले बयान पर ठहाके लगाना सर्कस है…’

ट्रेंडिंग वीडियो