शहर में जगह-जगह तैयारी, लकड़ी और कंडा इकट्ठा करने में जुटी युवाओं की टोलियां
रंगों के पर्व होली को लेकर सभी पर रंगोत्सव का रंग चढ़ गया है। रंग पर्व को
लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। बाजार रंगो से गुलजार हो रहें हैं।
रायपुर. रंगों के पर्व होली को लेकर सभी पर रंगोत्सव का रंग चढ़ गया है। रंग पर्व को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। बाजार रंगो से गुलजार हो रहें हैं। दुकानों के सामने रंग-गुलाल और पिचकारी से लेकर तरह-तरह की टोपियों की जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। वहीं मिठाई और खोवा की दुकानों में भी भीड़ है। गुरुवार को जगह-जगह होलिका दहन का उत्सव होगा। इस बार शाम के समय भद्रा नहीं होने लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शाम 5.30 बजे से रात 11.30 बजे तक होलिका दहन किया जा सकेगा।
होलिका दहन को लेकर युवाओं में उत्साह
होलिका दहन को लेकर हर कॉलोनी और मोहल्लों में युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लकड़ी और कंडा इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। होलिका दहन के साथ रंग-गुलाल की धूम शुरू होगी। नगाड़े की थाप पर फाग गीतों की महफिल भी जमेगी। इसके साथ ही मेल-मिलाप का सिलसिला शुरू होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों ने होलिकोत्सव की जोरदार तैयारियां की है। राधाकृष्ण मंदिर टाटीबंध में पूजा, भोग और आरती के साथ होली उत्सव मनेगा। मंदिर समिति के सचिव आरके ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को शाम 7 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम है और शुक्रवार को शाम ६ बजे मंदिर परिसर में होली मिलन रखा गया है।
नगाड़ा खरीदने के लिए भीड़
शहर के कई स्थानों पर नगाड़े से दुकानें सजी है। कालीबाड़ी, पुरानी बस्ती, रामसागरपारा में नगाड़ा खरीदने के लिए लोग की भीड़ लगी रही। 150 रुपए से लेकर 7 सात सौ रुपए तक नगाड़ा लोग खरीदते रहे। इन स्थानों पर सप्ताहभर पहले से नगाड़े की दुकान लग गई है। कालीबाड़ी में नगाड़ा बेच रहे सुखदेव ने बताया कि बुधवार को 200 से अधिक नगाड़ा बिक गया। पिछले साल की अपेक्षा 50 रुपए तक नगाड़ा महंगा हुआ है। लोग छोटे बच्चों के साथ नगाड़ा खरीदने पहुंच रहे हैं।
माहेश्वरी समाज का मिलन : माहेश्वरी समाज गुढि़यारी ने होली मिलन समारोह 6 मार्च को शाम 4 बजे महेश भवन गुढि़यारी में रखा है। समाज के सचिव कमल लाहोटी ने बताया कि इस मौके पर हास्य काव्य गोष्ठी में कवि मूलचंद शर्मा एवं डा. सीमा श्रीवास्तव अपनी रचनाओं से गुदगुदाएंगे।
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज का मिलन 7 को
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज ने होली मिलन समारोह और मूर्ख कवि सम्मेलन का आयोजन ७ मार्च को विप्र सांस्कृतिक भवन समता कॉलोनी में रखा है। विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से कवि मीर अली मीर, पदम लोचन मुंहफट, काशीपुरी कुंदन, राजेश तिवारी, शशि तिवारी, शिवराज चौहान ठहाके लगवाएंगे।
सदरबाजार में आज से बरसेगा रंग
शहर का मुख्य सराफा बाजार सदर में होलिका दहन के साथ रंग-गुलाल की बहार रहेगी। व्यापारियों ने जोरदार से तैयारियां कर रखी है। रंगोत्सव के साथ ही ठंडई का भी वितरण करेंगे।
Hindi News / Raipur / शहर में जगह-जगह तैयारी, लकड़ी और कंडा इकट्ठा करने में जुटी युवाओं की टोलियां