scriptSI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दे दिया ये जवाब | si recruitment exam 2021 big update rajasthan bhajanlal government reply in high court | Patrika News
जयपुर

SI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दे दिया ये जवाब

SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या फिर बरकरार रखा जाएगा। इस पर अब स्थिति साफ होने लगी है। दरअसल, भजनलाल सरकार ने साफ कर दिया है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी।

जयपुरJan 09, 2025 / 12:20 pm

Anil Prajapat

RAJASTHAN HIGH COURT JAIPUR
SI Paper Leak Case: जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या फिर बरकरार रखा जाएगा। इस पर अब स्थिति साफ होने लगी है। दरअसल, भजनलाल सरकार ने साफ कर दिया है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। ऐसे में अब सभी की नजरें हाईकोर्ट के आने वाले फैसले पर टिकी हैं।

संबंधित खबरें

एसआई पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई से पहले आज सरकारी की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट जवाब पेश किया गया। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया। जिसमें बताया गया है कि अभी सरकार एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर फैसला नहीं ले सकती हैं।

सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब

सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश किया गया। जिसमें कहा गया है कि अभी एसआई पेपर लीक मामले की जांच चल रही है। पेपर लीक में शामिल 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 2 आरपीएससी सदस्यों सहित करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इनमें से अधिकतर को जमानत मिल चुकी है।
डमी और नकल करने वाले करीब 20 ट्रेनी एसआई को हमने सस्पेंड कर दिया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे में अभी सरकार भर्ती रद्द करने जैसा फैसला नहीं ले सकती हैं।

याचिकाकर्ता का वकील बोला- सरकार कर रही गुमराह

इधर, सरकार के जवाब का याचिकाकर्ता के वकील ने विरोध किया। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सरकार की ओर से गोलमोल जवाब दिया गया है। सरकार सिर्फ गुमराह करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में हम इसका विरोध करते है।

यह भी पढ़ें

SI Paper Leak में एक और बड़ा खुलासा, अब पोस्टिंग से पहले पासिंग आउट परीक्षा में नकल करते दबोचे ट्रेनी एसआई

मामले में अब तक 20 ट्रेनी एसआई सस्पेंड

बता दें कि पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 25 जमानत पर बाहर हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने 20 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर चुका है, जिन्हें हाल ही में पोस्टिंग मिली थी।

Hindi News / Jaipur / SI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दे दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो