Diljit Dosanjh: जयपुर में सिंगर ने फैंस से टिकट की धोखाधड़ी के लिए माफी मांगी, कहा- ‘दाल बाटी चूरमा साढ़ा दिलजीत सूरमा’
Diljit dosanjh’s Jaipur show: दिलजीत की एंट्री को कैमरे में कैद करने के लिए लोगों ने करीब दस मिनट तक मोबाइल का कैमरा ऑन रखा। सफेद पगड़ी के साथ पंजाबी लुक में उन्होंने एंट्री ली। कार्यक्रम में ऑडियंस ने न केवल दोसांझ के साथ डांस किया बल्कि उनके साथ पंजाबी गाने गाए और उनके हर पल को कैमरे में कैद किया।
Dil-Luminati Tour Jaipur: जयपुर। समय से पहले देशभर से हजारों की संख्या पहुंची ऑडियंस, रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता मंच, हर पल को कैमरे में कैद करने में लगे ऑडियंस और गुलाबी शाम में पंजाबी गानों पर थिरकते यंगस्टर्स रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में नजर आए। मौका था फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत आयोजित लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का।
दिलजीत की एंट्री को कैमरे में कैद करने के लिए लोगों ने करीब दस मिनट तक मोबाइल का कैमरा ऑन रखा। सफेद पगड़ी के साथ पंजाबी लुक में उन्होंने एंट्री ली। कार्यक्रम में ऑडियंस ने न केवल दोसांझ के साथ डांस किया बल्कि उनके साथ पंजाबी गाने गाए और उनके हर पल को कैमरे में कैद किया।
जिदंगी एक सपना
एक वीडियो के जरिये जिंदगी के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि जिंदगी एक सपना है, जिसे हर रोज जीना है। साथ जिंदगी की कीमत समझने की बात कही।
कार्यक्रम में पहुंची भीड़ को देखकर दिलजीत दोसांझ को उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने ऑडियंस से बात करते हुए कहा कि ‘दाल बाटी चूरमा साढ़ा दिलजीत सूरमा’। इंटरवेल के बाद दिलजीत ने अपना लुक चेंज किया। कॉन्सर्ट में हर पंजाबी गाने में अलग-अलग थीम पर लाइट्स और बैकग्रांउड नजर आया, जो ऑडियंस को खूब पसंद आया।
ये हमारा फेवरेट सिंगर
म्यूजिक कॉन्सर्ट को देखने के लिए लोग राजस्थान के साथ पंजाब, नई दिल्ली, हरियाण, गुजरात, उत्तरप्रदेश आदि जगहों से आएं। दिल्ली से आए एक ग्रुप ने कहा कि वहां खुद की पार्टी की वजह से दिलजीत का कॉन्सर्ट मिस हो गया था, लेकिन कॉन्सर्ट के लिए कमिटमेंट किया था। इसलिए इसे देखने जयपुर चले आए। दिलजीत हमारा फेवरेट सिंगर है।
नन्हे फैन को दिया सूटकेस
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आए एक नन्हे फैन को स्टेज पर बुलाकर दिलजीत ने सूटकेस गिफ्ट किया और उसके साथ गाने पर डांस भी किया। फैंस को कहा कि इस पर बैठकर जाना है या इसमें बैठकर जाना है ये तुम्हारी मर्जी।
दिलजीत लुक
कार्यक्रम में जयपुर के दिलमीत और सिमरजीत दिलजीत दोसांझ के लुक में नजर आएं। उन्होंने कहा कि इस पल के लिए कई महीनों से इंतजार कर रहे थे। उनके साथ ऑडियंस फोटो क्लिक कराती नजर आईं।
‘मैं हूं पंजाब…’ गाने पर डांस करते हुए दिलजीत ने कहा कि मारवाड़ी आ गए पंजाबी देखने। मेरा भाई मारवाड़ी आ गया। ऐसे में ऑडियंस के बीच राजस्थानी पगड़ी पहने एक व्यक्ति को स्टेज पर बुलाया और कहा कि इस पगड़ी को सलाम। ये पगड़ी हमारी शान है। ये देश की खूबसूरती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ऑडियंस को दंडवत प्रणाम किया।
राजस्थानी फोक बहुत शानदार
दिलजीत ने राजस्थानी फॉक के लिए कहा कि ये बहुत शानदार है। कभी मौका मिला तो यहां के कलाकारों के साथ कॉलेब्रेट करूंगा और गाना शूट करूंगा। जयपुर के सिटी पैलेस के लिए कहा कि जयपुर बहुत ही खूबसूरत जगह है।
माफी मांगी
ईडी की कार्रवाई पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि ईडी की रेड हुई है। लोगों ने ब्लैक में टिकट बेचे है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसकी लिए मैं माफी मांगता हूं। कार्यक्रम में 1000 से अधिक पुलिस वालों ने व्यवस्था संभाली। वे लोग बिना टिकट कॉन्सर्ट का मजा ले रहे हैं जो छत से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर देखने वाला शहर है।