चौमू के वार्ड नंबर 28 में खाली भूखंड में मिले चांदी के इन सिक्कों के लिए झगड़े तक हो गए। जिसने जमीन खरीदी उसने सिक्कों पर अपना अधिकार बताया तो जिसने जमीन बेची उसने सिक्के अपने बताए। इस बीच लोग बाग इन सिक्कों को लेकर भाग छूटे। थाने से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई लेकिन लोगों ने पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। रात तक तो पुलिस को इसका अंदाजा तक नहीं था। बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिसआज सवेरे पहुंची और सिक्कों के बारे में पूछताछ करने मंे जुट गई। हांलाकि एक भी सिक्के के बारे में पुलिस को भी भनक तक नहीं लगी।