scriptजयपुर के चौमू में नींव की खुदाई हुई, उसके बाद मच गई भगदड़ | Silver Coin Found In Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर के चौमू में नींव की खुदाई हुई, उसके बाद मच गई भगदड़

जयपुर के चौमू में नींव की खुदाई हुई, उसके बाद मच गई भगदड़

जयपुरApr 07, 2018 / 12:07 pm

JAYANT SHARMA

second day also Silver coines found in pipe line police invesitigate
जयपुर के चौमू के जाटों का मौहल्ला में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। दरअसल एक भूखंड पर नींव की खुदाई का काम चल रहा था, इस दौरान चांदी की सिक्कों की एक थैली मिली। बस फिर क्या था नीवं खोदने वाले मजदूर, ठेकेदार उनके हैल्पर और वहां से गुजर रही जनता के बीच सिक्कों का हल्ला मच गया। जिसके हाथ जितने सिक्के आए लेकर भाग छूटा। कुछ ही देर में नींव की खुदाई का काम ही बंद हो गया। बीती रात किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। आज सवेरे जब चौमू पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सिक्के मिलने की सूचना थी अब पूछताछ की जा रही है। उधर लोगों का कहना है कि जिनकी जमीन पर सिक्के मिले थे उनको भी इस बारे में जानकारी नहीं हैं। हांलाकि सिक्कों की थैली में करीब सात से आठ सौ सिक्के होना बताया जा रहा है। सिक्के साल 1904 के हैं और उन पर अंगे्रज शासकों की फोटो छपी है। थैली में करीब सात से आठ सौ सिक्के होना बताया जा रहा है। सिक्के साल 1904 के हैं और उन पर अंगे्रज शासकों की फोटो छपी है।
पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी लोगों ने
चौमू के वार्ड नंबर 28 में खाली भूखंड में मिले चांदी के इन सिक्कों के लिए झगड़े तक हो गए। जिसने जमीन खरीदी उसने सिक्कों पर अपना अधिकार बताया तो जिसने जमीन बेची उसने सिक्के अपने बताए। इस बीच लोग बाग इन सिक्कों को लेकर भाग छूटे। थाने से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई लेकिन लोगों ने पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। रात तक तो पुलिस को इसका अंदाजा तक नहीं था। बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिसआज सवेरे पहुंची और सिक्कों के बारे में पूछताछ करने मंे जुट गई। हांलाकि एक भी सिक्के के बारे में पुलिस को भी भनक तक नहीं लगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के चौमू में नींव की खुदाई हुई, उसके बाद मच गई भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो