scriptजयपुर हैरिटेज निगम में जल्द होगा समितियों का गठन, मंत्री खर्रा ने दिए संकेत | Committees will soon be formed in Jaipur Heritage Corporation | Patrika News
जयपुर

जयपुर हैरिटेज निगम में जल्द होगा समितियों का गठन, मंत्री खर्रा ने दिए संकेत

Jaipur News: हैरिटेज निगम में जल्द ही समितियों का गठन होगा। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके संकेत दिए हैं।

जयपुरJan 03, 2025 / 07:44 am

Anil Prajapat

Minister Jhabar Singh Kharra
जयपुर। हैरिटेज निगम में जल्द ही समितियों का गठन होगा। गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी में समितियों का गठन हो जाएगा।

मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार की लड़ाई में भाजपा का साथ देने वाले अन्य दलों के पार्षदों को भी समितियों में जगह दी जाएगी।

काम करने का समय कम

बोर्ड गठन को चार वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। पहले कांग्रेस नेताओं के मतभेद की वजह से समितियों का गठन नहीं हो पाया था।

मौजूदा सरकार यदि समितियों की घोषणा करती है तो अध्यक्षों को काम करने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा। क्योंकि नवंबर में तो बोर्ड का कार्यकाल की पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बोरवेल हादसों के बाद जागी सरकार, अब बोरवेल खुदाई से पहले करने होंगे ये काम; गाइडलाइन जारी

24 पार्षद हैं कतार में

15 दिन पहले हैरिटेज से 24 पार्षदों के नाम की सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री खर्रा को भेजी जा चुकी है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच चुनावों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार बना रही ये प्लान

Hindi News / Jaipur / जयपुर हैरिटेज निगम में जल्द होगा समितियों का गठन, मंत्री खर्रा ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो