जयपुर डिस्कॉम में बिजली के बॉक्स सड़क पर ही लगा दिए, जिससे हादसे का डर रहता है। उनकाे अंडरग्राउंड किया जाना चाहिए। कॉलोनियों में समय पर सफाई भी नहीं हो रही है।
– बाबूलाल कुमावत
पथ नंबर-7 से अतिक्रमण हटाकर इसे आदर्श रोड बनाया जाए। तारों को अंडरग्राउंड किया जाए। खेतान चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसका समाधान होना चाहिए।
– अरविंद यादव, स्थानीय निवासी
क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। नलों में कम दबाव से पानी आता है। पथ नंबर-7 पर लोगों ने सड़क पर ही दुकानें सजा रखी हैं। इससे सुबह और शाम के समय यातायात जाम रहता है।
– गोपी शर्मा
साकेत कॉलोनी में पानी की समस्या है। कॉलोनी में आठ माह पहले बोरिंग खुदवाया गया, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से वह चालू नहीं हो पाया है।
– संजय मोदी, अध्यक्ष, साकेत कॉलोनी विकास समिति
विजय बाड़ी कॉलोनी का नियमन हो चुका फिर भी कोई पार्क नहीं है। न खेलने की जगह और न ही बड़ों के लिए वॉक करने की जगह। ऐसे में पार्क बन जाए तो अच्छा होगा।
– सज्जन सिंह गहलोत
क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को लेकर लोग परेशान हैं। कॉलोनी में तीन-चार माह पहले सड़क बनाई गई थी, जो अभी से उधड़ने लगी है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।
– रघुवीर सिंह राजावत
सीकर रोड पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य मार्ग पथ नंबर 7 पर भी पार्किंग की जगह नहीं होने से सड़क पर ही वाहन खड़े हो रहे हैं। इससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
– मोहन अग्रवाल
भवानी नगर में कम दबाव से पानी आता है। नलों में 15 से 20 मिनट तक ही सप्लाई हो रही है। अभी ऐसे हाल हैं, गर्मियों में क्या होगा, इसे लेकर अभी से चिंता सताने लगी है।
– रेशु खंडेलवाल
शनि मंदिर के पास शराब की दुकान है। महिलाएं उधर से निकलने में भी डरती हैं। पास में ही मीट की अवैध दुकान भी है। ये दुकानें मंदिर से दूर होनी चाहिए।
– लोकेश सोनी
किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन होना चाहिए। मकान किराए पर देने से पहले जनता भी पूरी पड़ताल करे। सरकारी बोरिंग भी बंद पड़े हैं।
– उमाशंकर तिवाड़ी
क्षेत्र में अवैध पशु डेयरियां हैं। लोग पशुओं को सड़क पर ही छोड़ देते हैं, इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
– राजेन्द्र सिंह, सह सचिव, भवानी निकेतन शिक्षा समिति
सीकर रोड से बीआरटीएस कॉरिडोर हटे। यह बसों के लिए बनाया गया था, लेकिन बसें इसके बाहर से निकलती हैं।
– पंकज गोयल, समाजसेवी
होलाष्टक की अवधि में आठ ग्रह रहेंगे उग्र, शुभ कार्य करने से बचे, नहीं तो होगा नुकसान
ये बोले जनप्रतिनिधि
समस्याओं के लिए पार्षद को फोन कर सूचित करें। पहले एक-एक रोड लाइट के लिए लड़ना पड़ता था, अब पूरे क्षेत्र में रोड लाइट लगी हुई हैं। आवासीय परिसर में गोदाम बन रहे हैं, जो गलत हैं।
– राधेश्याम शर्मा, पार्षद
क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या है। प्रायोगिक तौर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना रहे हैं, अगर यह सफल रहा तो बड़ा प्रोजेक्ट बनवाएंगे। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम विकसित होना चाहिए।
– राजेश गुर्जर, पार्षद
भवानी निकतेन में नाला है, जिसकी मरम्मत हो जाए और फेरोकवर लग जाए तो हादसों से बचा जा सकता है। नाले में गायें गिर जाती हैं। ढेहर के बालाजी स्टेशन के सामने डिवाइडर का सौन्दर्यन हो।
– सुरेश जांगिड़, पार्षद