scriptकांग्रेस की लड़ाई में जनता सीवरेज में डूबकर मर रही है-जोशी | Sikar News Coaching Student DEath Sewar Line Cp Joshi | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस की लड़ाई में जनता सीवरेज में डूबकर मर रही है-जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने सीकर में कोचिंग छात्र के सीवरेज के गड्ढे में डूबने से हुई मौत पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों की लड़ाई है और जनता इस लड़ाई के कारण सीवरेज में डूब कर मर रही है।

जयपुरJul 09, 2023 / 08:03 pm

Umesh Sharma

कांग्रेस की लड़ाई में जनता सीवरेज में डूबकर मर रही है-जोशी

कांग्रेस की लड़ाई में जनता सीवरेज में डूबकर मर रही है-जोशी

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने सीकर में कोचिंग छात्र के सीवरेज के गड्ढे में डूबने से हुई मौत पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों की लड़ाई है और जनता इस लड़ाई के कारण सीवरेज में डूब कर मर रही है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे इसे मौत नहीं हत्या बता रहे हैं। जिसकी जिम्मेदार भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार है।
उन्होंने कहा कि एक छात्र सपने लेकर दूसरे शहर में पढ़ने जाता है, लेकिन उसे नहीं मालूम कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही उसकी मौत का कारण बनेगी। उन माता पिता पर क्या गुजरी होगी, जिन्होंने अपने बेटे के रोजगार के सपने संजोए थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि कांग्रेस सरकार की ऐसी प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही के कारण उनका घर का चिराग बुझ जाएगा।
डोटासरा की गुहार…शर्म की बात
जोशी ने कहा कि सीकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का गृह जिला है और कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद प्रशासन से गोविंद सिंह डोटासरा ट्विटर के जरिए गुहार लगा रहे हैं। बहुत ही शर्म का विषय है। इस बालक की मृत्यु नहीं वरन हत्या हुई है और हत्या के जिम्मेदार लोगों पर निश्चित ही हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए।
https://youtu.be/mnvm0lLFzN4

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस की लड़ाई में जनता सीवरेज में डूबकर मर रही है-जोशी

ट्रेंडिंग वीडियो