scriptSI भर्ती परीक्षा होगी रद्द! मंत्रिमंडल कमेटी ने सौंपी समीक्षा रिपोर्ट, CM भजनलाल की मुहर लगना बाकी | SI recruitment exam on Cabinet committee in favour of re-examination CM Bhajanlal will take the final decision | Patrika News
जयपुर

SI भर्ती परीक्षा होगी रद्द! मंत्रिमंडल कमेटी ने सौंपी समीक्षा रिपोर्ट, CM भजनलाल की मुहर लगना बाकी

एसआइ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की समीक्षा कर कमेटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से पहले उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है।

जयपुरOct 15, 2024 / 01:32 pm

Lokendra Sainger

मंत्रिमंडलीय कमेटी ने एसआइ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की समीक्षा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से पहले उन्हें रिपोर्ट सौंप दी। बताया जाता है कि रिपोर्ट में भर्ती परीक्षा रद्द कर इसमें शामिल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने पर जोर दिया गया है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सीएम करेंगे।
विधि मंत्री जोगाराम पटेल के नेतृत्व में बनी 6 सदस्यीय कमेटी ने समीक्षा का कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया था, लेकिन समिति में शामिल मंत्रियों ने अनौपचारिक चर्चा कर रिपोर्ट को बाद में अंतिम रूप दिया। कमेटी ने एसओजी व गृह विभाग के अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।
यह भी पढ़ें

‘मेरा भविष्य क्या होगा?’ ट्रेनी SI की बच्ची की तस्वीर वायरल; पहली बार बोले CM भजनलाल

कमेटी एसआइ भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता पहले ही मान चुकी है। समाधान के लिए कमेटी ने 4 विकल्पों पर विचार किया, जिसमें परीक्षा दुबारा कराने और उसमें पूर्व में परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को ही मौका देने, भर्ती को पूरी तरह रद्द करने, एसओजी की पकड़ में आ चुके या संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों को बर्खास्त कर शेष चयनित अभ्यर्थियों को सेवा में बनाए रखने जैसे सुझाव शामिल थे।

859 पदों पर हुआ था चयन

इस भर्ती के जरिए 859 पदों पर चयन किया गया, जिनमें से करीब चयनित 50 उपनिरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सहित उपनिरीक्षक भर्ती को लेकर कुल 75 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / SI भर्ती परीक्षा होगी रद्द! मंत्रिमंडल कमेटी ने सौंपी समीक्षा रिपोर्ट, CM भजनलाल की मुहर लगना बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो