जानकारी के मुताबिक एसआई पेपर लीक में पकड़े गए आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान राईका ने एक वकील की तरफ थप्पड़ मारने का इशारा कर दिया। जिस पर वकील भड़क गए और कोर्ट के अंदर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने वकीलों से समझाइश कर मामला शांत कराया। इसके बाद रामूराम राईका को जज के सामने पेश किया गया। जज ने राईका को शनिवार तक रिमांड पर सौंप दिया है।
8 घंटे पूछताछ के बाद राईको को किया था अरेस्ट
बता दें कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य राईका को एसओजी ने रविवार दोपहर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद देर रात राईको को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एसओजी ने शनिवार को रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका व बेटे देवेश राईका सहित 5 ट्रेनी एसआई को अरेस्ट किया था। जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश कर 7 सितम्बर तक एसओजी रिमांड लिया गया है।
बेटा-बेटी को कैसे मिला पेपर? एसओजी लगाएगी पता
एसओजी सूत्रों की मानें तो आरपीएससी के पूर्व सदस्य ने बेटा और बेटी के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की या फिर बेटा-बेटी ने पेपर लीक करने वाले गिरोह से संपर्क कर प्राप्त किया। अब 6 दिन की रिमांड के दौरान एसओजी इस बात का पता लगाएगी। यह भी माना जा रहा है कि एसओजी तीनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।