scriptअब paper leak के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली खबर | Shocking News Of RPSC Paper Leak Master Mind Suresh Dhaka's Coaching Center | Patrika News
जयपुर

अब paper leak के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली खबर

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस मास्टर माइंड सुरेश ढाका की तलाश कर रही है। उसकी सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

जयपुरJan 06, 2023 / 11:31 am

Santosh Trivedi

suresh dhaka

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस मास्टर माइंड सुरेश ढाका की तलाश कर रही है। उसकी सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। इसके विपरीत उसके कोचिंग सेंटर में फीस के नाम पर छात्रों से वसूली जारी है। यहां तक की कोचिंग में हाल ही में नया बैच शुरू किया गया है। कोचिंग में कर्मचारी छात्रों व परिजन को प्रवेश लेने के लिए झांसा दे रहे हैं कि कोचिंग का पेपर लीक मामले से उनका लेना-देना नहीं, अगर ऐसा होता तो सरकार बिल्डिंग सीज कर देती।

यह भी पढ़ें

RPSC Paper Leak: परीक्षा की नई तिथि घोषित, अब अगले साल होगा EXAM

यह कोचिंग सेंटर गोपालपुरा बाइपास पर स्थित है। सुरेश ढाका ने अधिगम कोचिंग सेंटर के लिए यह बिल्डिंग किराए पर ले रखी है। कोचिंग सेंटर में अभी दो सौ छात्र अध्ययनरत हैं। किसी का इस ओर ध्यान भी नहीं गया कि यह कोचिंग पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड की है। प्रत्येक छात्र से रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपए और फीस के नाम पर 20 हजार लिए गए हैं। ऐसे 200 छात्रों से कुछ ही समय में लगभग 40 लाख रुपए लिए जा चुके हैं।

 

कर्मचारी बोले, फीस वापस नहीं होगी:
राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने कोचिंग सेंटर पर जाकर प्रवेश सम्बंधी पड़ताल की। दो दिन पहले रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि बजट में द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा की घोषणा होगी। यह कोर्स करना फायदेमंद होगा। इसके लिए आपको 20 हजार की फीस का भुगतान करना होगा। यह भी कहा कि फीस का रिफंड नहीं होगा। पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को जयपुर में सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और हिंदी के सोशल मीडिया पर लीक हो चुके थे। उसके बाद 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान का पेपर उदयपुर में लीक हुआ था। सभी पेपर लीक मामलों में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की भूमिका बताई जाती है।

यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के इन जिलों को मिलेगी 5G सुविधा, सीएम गहलोत करेंगे लॉन्च

मकान मालिक से झगड़े पर सामने आया मामला:
सुरेश ढाका पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम है। इसकी खबर बिल्डिंग मालिक को लगी। बिल्डिंग मालिक ने बुधवार को कोचिंग में उपस्थित कर्मचारियों को टोका। उसने स्पष्ट कहा कि बिल्डिंग सुरेश ने किराए पर ली है, उसकी अनुपस्थिति में कोचिंग नहीं चलेगी। इस पर कर्मचारियों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छह कर्मचारियों को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि फरारी में भी ढाका का कोचिंग चल रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

https://youtu.be/a8-gC6Od4RA

Hindi News / Jaipur / अब paper leak के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो