scriptVirtual Session : बचपन से जुडे़ किस्से किए साझा | Shared stories related to childhood in a Virtual Session | Patrika News
जयपुर

Virtual Session : बचपन से जुडे़ किस्से किए साझा

Virtual Session: वर्चुअल कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गीत और संस्मरण

जयपुरSep 29, 2021 / 06:53 pm

Tasneem Khan

Shared stories related to childhood on virtual platform

Shared stories related to childhood on virtual platform

Virtual Session: jaipur: ‘मां का आंचल‘ कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का वर्चुअल आयोजन बुधवार को हुआ, जिसमें साहित्य, संगीत और कला जगत की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने बचपन से जुड़े ‘मां‘ के किस्सों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रतन देवी सक्सेना के छाया चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इसके बाद कवि और लेखक डॉक्टर विष्णु सक्सेना ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि ‘बदलते दौर में ये कैसा वक़्त आया है, हमीं से दूर हो रहा हमारा साया है….आज हम उनकी जुबां पर लगा रहे हैं बंदिश.. जिन बुजुर्गों ने हमें बोलना सिखाया है।‘ इसके बाद नृत्यांगना माधुरी शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाराज किशोर सक्सेना ने मां पर गीत रचना प्रस्तुत की। इसके अलावा एंकर निधिष गोयल, उर्वशी ठाकुर, रति सिंह, गगन मिश्रा, दीपा पुष्पेंद्र सिंह, अनामिका अनंत, राधिका गौतम ने भी संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन रवि माथुर और कुलदीप गुप्ता ने किया। वहीं राजकिशोर सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Jaipur / Virtual Session : बचपन से जुडे़ किस्से किए साझा

ट्रेंडिंग वीडियो