परिवहन विभाग ने छह माह पहले सरकारी कार्यालयों से फिटनेस बंद कर दी। निजी सेंटरों को अधिकार दे दिए। जयपुर शहर में फिटनेस सेंटर नहीं हैं। दूदू और शाहपुरा में सेंटर बनाया है। लोग इतनी दूर वाहन भेजना या ले जाना नहीं चाहते।
बस दूदू में, फिटनेस शाहपुरा में
बस संख्या आरजे 14 एफए 0558 नंबर की फिटनेस शाहपुरा से की गई है। बस दूदू में खड़ी थी, उसके कागज भिजवा दिए गए। 20 अगस्त को बस की फिटनेस जारी कर दी गई। मोबाइल पर ही सर्टिफिकेट भेज दिया गया।
कागज भेजे और फिटनेस जारी
आरजे 14 जीए 8402 नंबर की गाड़ी जयपुर में नहीं थी। कागजों का फोल्डर एजेंट के जरिए भेज दिया गया। बिना जांच किए ही 13 अगस्त को फिटनेस जारी कर दी गई।
पत्रिका : फिटनेस करानी है?
दलाल : गाड़ी कहां की है, नंबर बताओ, कागज भिजवा देना
पत्रिका : आपके पास भिजवा देते हैं, कहां मिलोगे?
दलाल : फिटनेस खत्म तो नहीं?
पत्रिका : कल खत्म हो रही है।
दलाल : साढ़े सात हजार रुपए लेंगे।
पत्रिका: ये तो बहुत ज्यादा हैं?
दलाल : और कहीं करा लो।
हमारे पास भी शिकायतें आ रही हैं। मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सेंटरों पर सख्ती की जा रही है। ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
रवि जैन, आयुक्त परिवहन विभाग