scriptRajasthan Politics : भाजपा के इस दिग्गज नेता ने राजेंद्र राठौड़ पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया जाट वोट BJP से क्यों खिसका | Senior BJP leader DEVI SINGH BHATI blamed Rajendra Rathore for the RAJASTHAN LOKSABHA ELECTION defeat said getting Rahul Kaswan ticket canceled was fatal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : भाजपा के इस दिग्गज नेता ने राजेंद्र राठौड़ पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया जाट वोट BJP से क्यों खिसका

Devi Singh Bhati on Rajendra Rathore : भाजपा दिग्गज ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा सीधे-सीधे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के माथे फोड़ा है। उन्होंने बताया कि क्यों जाट वोट बैंक भाजपा से खिसका…

जयपुरJun 18, 2024 / 10:20 am

Lokendra Sainger

राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 11 सीटों पर हार के बाद इशारों-इशारों में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मारवाड़ के भाजपा दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा सीधे-सीधे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के माथे फोड़ा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ के कारण लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने चुनाव का पूरा वातावरण खराब कर दिया।
कोलायत से लगातार 7 बार विधायक रहे भाजपा नेता देवी सिंह ने राहुल कस्वां के टिकट कटवाने को लेकर कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में टिकट कटवाया गया यह गलत था। सबसे बड़ा घातक चूरू सीट से राहुल कस्वां का टिकट कटवाना साबित हुआ।
यह भी पढ़ें

मंत्री किरोडी लाल ने इस्तीफे के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, सचिवालय जाने और खुद की गाड़ी उपयोग करने पर भी बोले

टिकट काटने से खिसका जाट वोट- भाटी

उन्होंने कहा कि राहुल कस्वां का काम और जनसंपर्क काफी अच्छा था। लेकिन कस्वां का टिकट काटने से पूरे राजस्थान में जाट एकजुट नहीं रहे। इससे बीजेपी का जाट वोट छिटक गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल कस्वां का टिकट राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कटवाया नहीं होता तो बीजेपी को जीत मिलती।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ये संविदाकर्मी हो जाएंगे बेरोजगार, भजनलाल सरकार ने आदेश किए जारी

राहुल कस्वां ने भी लगाया था आरोप

बता दें कि राजस्थान लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर भाजपा में चूरू लोकसभा सीट पर काफी खींचतान चली। भाजपा ने यहां से दो बार के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को दिया। जिसे लेकर कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर टिकट कटवाने को लेकर सामंतवादी होने का आरोप लगाया था।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Politics : भाजपा के इस दिग्गज नेता ने राजेंद्र राठौड़ पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया जाट वोट BJP से क्यों खिसका

ट्रेंडिंग वीडियो