scriptस्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार | Scout officials expressed their gratitude to the Chief Minister | Patrika News
जयपुर

स्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनन्दन करने रविवार को प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने राज्य बजट में की गई घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर और स्काउट स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया।

जयपुरMar 06, 2022 / 08:34 pm

Rakhi Hajela

स्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

स्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार


मुख्यमंत्री का स्काउट स्कार्फ पहनाकर आर्य ने किया अभिनन्दन
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनन्दन करने रविवार को प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने राज्य बजट में की गई घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर और स्काउट स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया। प्रदेश में भारत स्काउट एवं गाइड से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के रोहट.पाली में आयोजन के लिए राशि 25 करोड़ रुपए की बजट घोषणा के लिए स्काउट संगठन के पदाधिकारियों व स्काउट गाइड बालक.बालिकाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस बजट घोषणा से संगठन में सर्वत्र खुशी की लहर दौड़ गई और उत्साह का संचार हुआ है। आर्य ने बताया कि सभी पक्ष इस आयोजन को सुव्यवस्थित एवं भव्यतम रूप में आयोजित करने के लिए कृत संकल्पित हैं और विस्तृत रूप से तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के अतिरिक्त स्टेट कमिश्नर मुग्धा सिन्हा, महेन्द्र कुमार पारख, निर्मल पंवार, एसके सोलंकी, डॉ.एसआर जैन, राज्य सचिव डॉ. पीसी जैन एवं अन्य अधिकारी तथा स्काउट गाइड उपस्थित थे।
मिले 173 नए कोरोना संक्रमित,एक की मौत
बीते 24 घंटे में 361 लोग हुए ठीक
अब प्रदेश में 2751 कोरोना के एक्टिव केस
जयपुर
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 173 नए संक्रमित मिले। हालांकि शनविार के मुकाबले प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को 278,शुक्रवार को प्रदेश में 312 नए संक्रमित केस मिले थे। एक बार फिर आज सबसे ज्यादा 55 नए केस फिर जयपुर में ही मिले है। वहीं बीते 24 घंटे में 361 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 2 हजार 751 बच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के नौ ऐसे जिले है जहां कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया हैं। तो अजमेर,अलवर,बांसवाड़ा,बारां,भरतपुर,भीलवाड़ा,बीकानेर,चित्तोड़गढ़,धौलपुर,गंगानगर,हनुमानगढ़,झालावाड़,झुंझुनूं,कोटा,राजसमंद,सवाईमाधोपुर,सीकर सिरोही और उदयपुर में 10 या इससे कम संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। तो जोधपुर में 18 और नागौर में 11 नए संक्रमित मिले है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 9 हजार 543 पहुंच गई है।

Hindi News / Jaipur / स्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

ट्रेंडिंग वीडियो