बीते 24 घंटे में 361 लोग हुए ठीक
अब प्रदेश में 2751 कोरोना के एक्टिव केस
जयपुर
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 173 नए संक्रमित मिले। हालांकि शनविार के मुकाबले प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को 278,शुक्रवार को प्रदेश में 312 नए संक्रमित केस मिले थे। एक बार फिर आज सबसे ज्यादा 55 नए केस फिर जयपुर में ही मिले है। वहीं बीते 24 घंटे में 361 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 2 हजार 751 बच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के नौ ऐसे जिले है जहां कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया हैं। तो अजमेर,अलवर,बांसवाड़ा,बारां,भरतपुर,भीलवाड़ा,बीकानेर,चित्तोड़गढ़,धौलपुर,गंगानगर,हनुमानगढ़,झालावाड़,झुंझुनूं,कोटा,राजसमंद,सवाईमाधोपुर,सीकर सिरोही और उदयपुर में 10 या इससे कम संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। तो जोधपुर में 18 और नागौर में 11 नए संक्रमित मिले है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 9 हजार 543 पहुंच गई है।