बाद में गमगीन माहौल में मृतक का गांव सांदरसर में अंतिम संस्कार किया। मृतक रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में कार्यरत था। सुबह फैक्ट्री जाने के दौरान हादसा घटित हुआ।
मौके पर ही तोड़ा दम
एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि सांदरसर थाना गोविन्दगढ निवासी 52 वर्षीय बजरंगलाल जांगिड पुत्र बंशीधर जांगिड रीको औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में काम करने स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से जा रहा था। रीको रोड स्थित खातियों की कोठी के पास पीछे से आ रहे एक ट्रोले की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
ट्रोले को थाने में खड़ा कराया
सूचना पर 108 एम्बुलेंसकर्मी के ईएमटी अंकित शेरावत व पायलट सुनील यादव व कालाडेरा पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को चौमूं के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने ट्रोले को थाना परिसर में ले आई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
जिसने भी देखा, विचलित हो गया
ट्रोले के कुचलने से मौके पर बजरंगलाल के शव के चिथडे सडक पर बिखर गए। साथ ही सडक पर खून फैल गया, जिसने भी इस दृश्य को देखा, वह विचलित हो गया और उसकी रूह कांप उठी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सडक पर बिखरे खून पर मिट्टी डलवाई। वहीं जगह-जगह बिखरे क्षत-विक्षत शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। इधर हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जहां शव क्षत-विक्षत हालत में शव देखकर उनकी रुलाई फूट पड़ी।
घर में कोहराम, बेसुध परिजन
सान्दरसर के गांव में कालाडेरा रीको रोड पर ट्रोले की चपेट में आने से स्कूटी सवार बजरंगलाल जांगिड की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा तो उसको देखकर परिजन बेसुध हो गए। देर शाम को मृतक बजरंग लाल का अंतिम संस्कार किया गया।