पुलिस ने बताया कि न्यू केशव नगर निवासी चिराग चौधरी ने 13 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनके घर पर मिट्टी का गुल्लक रखा था। जिसमें वह रोजाना दुकान की कलेक्शन में से 2 हजार रुपए जमा करते थे। 12 दिसंबर को वह घर पहुंचे तो गुल्लक नहीं मिला। पर्स भी गायब था। घर की तलाशी लेने पर रसोई के पीछे गैलेरी में एक थैली में गुल्लक टूटा मिला। उसमें रखे 7 लाख रुपए, पर्स और आधार कार्ड गायब था। उन्होंने सुखेर पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी।
जांच के बाद बस्सी सलूम्बर हाल रूपसागर कॉलोनी निवासी कोमल सालवी (30) से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से 7 लाख रुपए बरामद किए है।