प्रोफेशनल रेडीनेस व स्किल डवलपमेंट के लिए स्कॉलरशिप
डीकिन- को करवाएगा प्रोफेशनल कोर्स
प्रोफेशनल रेडीनेस व स्किल डवलपमेंट के लिए स्कॉलरशिप
जयपुर, 30 जुलाई। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी (Purnima University ) की ओर से इसके 16 स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल रेडीनेस व स्किल एनहेंसमेंट कोर्सेज (professional readiness and skill enhancement courses) के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप (scholarship ) प्रदान की गई है। इन स्टूडेंट्स को विश्वप्रसिद्ध डीकिन यूनिवर्सिटी (Deakin-Co Australia) के कॉरपोरेट पार्ट डीकिन-को ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये कोर्स कराए जाएंगे। पूणिमा यूनिवर्सिटी के को फाउंडर राहुल सिंघी ने बताया कि निर्धारित पैमानों पर खरा उतरने के बाद इन स्टूडेंट्स का स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया है। राजस्थान सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्री अशोक चांदना की उपस्थित में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की घोषणा की गई। मंत्री ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डीकिन साउथ एशिया की सीईओ रवनीत पावा, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के को -फाउंडर राहुल सिंघी, प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाधे, ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस की डीन डॉ.सुधि राजीव व ग्लोबल ऑनलाइन के काउंसलर पवन सोलंकी भी उपस्थित थे।
Hindi News / Jaipur / प्रोफेशनल रेडीनेस व स्किल डवलपमेंट के लिए स्कॉलरशिप