scriptSawan 2023: सावन के पवित्र महीने में जमीन से प्रकट हुए शिवलिंग के अवश्य करें दर्शन | Sawan 2023 Nai Nath Dham Darshan Of Temple Of Bhagwan Bholenath | Patrika News
जयपुर

Sawan 2023: सावन के पवित्र महीने में जमीन से प्रकट हुए शिवलिंग के अवश्य करें दर्शन

Sawan 2023: सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। इस साल सावन 58 दिनों का होगा यानी भगवान शिव की पूजा और भक्ति के लिए सावन दो महीने का होगा।

जयपुरJul 08, 2023 / 12:58 pm

Nupur Sharma

patrika_news_89.jpg

Sawan 2023: सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। इस साल सावन 58 दिनों का होगा यानी भगवान शिव की पूजा और भक्ति के लिए सावन दो महीने का होगा। सावन का पवित्र महीना 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं। ऐसे में सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में रहता है। अधिकमास के कारण इस बार चातुर्मास चार की बजाय पांच महीने का होगा। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है।


यह भी पढ़ें

भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहा झरनेश्वर महादेव,कम्यूनिटी ग्रुप की मदद से हो रहे ऑनलाइन दर्शन

भगवान भोलेनाथ का अनोखा मंदिर
सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के एक ऐसे मंदिर के दर्शन करते है जहां के बारे में मान्यता है कि यहां पर शिवलिंग जमीन से प्रकट हुआ था। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से लगभग 40 किमी दूर आगरा रोड पर बांसखोह गाँव में स्थित नईनाथ धाम है। यहां के नईनाथ महादेव मंदिर के नामकरण की अनोखी कहानी है। शिवजी का ये मंदिर करीब 350 साल पुराना बताया गया है। मंदिर में स्थित शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि वह स्वयंभू प्रकट है।

सैकड़ों साल पहले बांसखोह में एक राजा थे जिनके तीन रानियां थी। विवाह के बाद भी इन तीनों के कोई संतान नहीं हुई। ऐसे में एक दिन एक रानी को सपने में शिवजी दिखाई दिए। इस पर तीनों रानिया पास ही जंगल में बने शिव मंदिर में गई, वहां शिवमंदिर में रह रहे बावलनाथ बाबा ने रानियों को शिव मंदिर में पूजा करने की सलाह दी। जिसके बाद सबसे छोटी रानी ने बाबा की बात को अमल किया और भोलनाथ की पूजा अर्चना करने लगी।


यह भी पढ़ें

19 साल बाद सावन में बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, आठ सोमवार जमकर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

रानी ने हर महीने अमावस्या की पूर्व चतुर्दशी को वीरान जंगल में स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने और व्रत करने का प्रण लिया। वह शाही सवारी के साथ मंदिर जाती और पूजा अर्चना कर लौटती। शाही सवारी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटती थी। भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद छोटी रानी के कुछ दिनों में एक संतान प्राप्त हुई। इसके बाद क्षेत्र में सबसे छोटी दुल्हन के लिए नई और बाबा बालवनाथ का नाथ जोड़कर कहा जाने लगा कि नई(रानी) पर नाथ यानि बालवनाथ(बाबा) की कृपा हुई है। बाद में यह स्थान नई का नाथ यानि नईनाथ के नाम से प्रचलित हो गया।

शिव मंदिर के पास बालवनाथ बाबा का धूना है। वहां उनके चरणों की पूजा होती है, लोग मन्नतें मांगते हैं। हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी को यहां मेले का आयोजन किया जाता है। नईनाथ के मंदिर में साल में दो बार, महाशिवरात्रि पर और श्रावण में मेले लगते हैं। इन दोनों मेलों में लाखों श्रद्धालु आते हैं।

https://youtu.be/q4oIbl_bP7E

Hindi News / Jaipur / Sawan 2023: सावन के पवित्र महीने में जमीन से प्रकट हुए शिवलिंग के अवश्य करें दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो