scriptसंविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा 28 सितम्बर से | Save Constitution-Save Country Sankalp Yatra from 28th September | Patrika News
जयपुर

संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा 28 सितम्बर से

28 सितंबर से संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प के साथ यात्रा निकाली जाएगी।

जयपुरSep 18, 2023 / 10:15 pm

Manish Chaturvedi

संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा 28 सितम्बर से

संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा 28 सितम्बर से

जयपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से 28 सितंबर से संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प के साथ यात्रा निकाली जाएगी। पहले चरण की इस यात्रा का आगाज उत्तर प्रदेश से होगा और फिर यह संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश तथा राजस्थान पहुंचेगी। राजस्थान में यात्रा दस दिन तक चलेगी और 25 जिलों में जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों ने संविधान में आस्था रखने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं से अपील है कि संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा से जुड़े और यात्रा को सफल बनाएं। ताकि संविधान बदलने की साजिश रचने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिल सके।

आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर राम लखन मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएएसी-पीएम) के अध्यक्ष विवेक देबरॉय द्वारा एक अखबार में नए संविधान की मांग करते हुए लेख लिखना मात्र संयोग नहीं है। बल्कि इसके पीछे एक साजिश है जो आरएसएस-बीजेपी की सुप्त मनोदशाओं को अभिव्यक्त करती है।

प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि संघ प्रमुख भागवत ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि संविधान के बहुत सारे हिस्से विदेशी सोच पर आधारित हैं और जरूरत है कि आजादी के 70 साल के बाद इस पर गौर किया जाये। पीएम और पीएमओ किसी ने भी इसका खंडन नहीं किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत सांखला सैनी, जिलाध्यक्ष जयपुर अमित डडोरिया, जिलाध्यक्ष जयपुर नॉर्थ नरेंद्र तंवर, नीरज मौर्य, नवीन वाल्मीकि, लोकेश खोलिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा 28 सितम्बर से

ट्रेंडिंग वीडियो