सांभर महोत्सव 17 से, संस्कृति, स्वाद और कला के दिखेंगे कई रंग
देश की सबसे बड़ी नमक की झील सांभर में एक बार फिर से सैलानियों को राजस्थानी संस्कृति, स्वाद और कला के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित कई रंग देखने को मिलेंगे।
सांभर महोत्सव 17 से, संस्कृति, स्वाद और कला के दिखेंगे कई रंग
देश की सबसे बड़ी नमक की झील सांभर में एक बार फिर से सैलानियों को राजस्थानी संस्कृति, स्वाद और कला के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित कई रंग देखने को मिलेंगे। जयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिवसीय ‘सांभर महोत्सव’ अगले सप्ताह 17 फरवरी से शुरू होगा। सांभर फेस्टिवल में नमक की इस बड़ी झील पर बाइक राइडिंग, खुले आसमान के नीचे संगीत से भरी शाम यानी म्यूजिकल नाइट में फॉक डांस और संगीत की महफिल सजेगी। राज्य में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महोत्सव का आगाज ‘एडवेंचर बाइक राइड’ के साथ होगा, तो वहीं दूसरी ओर ‘स्टार नाइट गेजिंग इवेंट’ के तहत रात को सैलानी को सांभर के साफ आसमान में तारों को निहारने का मौका मिलेगा। महोत्सव के दौरान पतंगबाजी और ऊंट की सवारी सहित कई साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
यह भी होगा खास पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फोटोग्राफी प्रदर्शनी, सॉल्ट ट्रेन, सांभर लेक यात्रा, देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रेटी नाइट के साथ-साथ लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र होंगी। सैलानियों को सांभर के ऐतिहासिक महत्व और परिंदों की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाने के लिए खास टॉक शो भी होगा।
लगातार बढ़ रहा है पर्यटकों का ग्राफ सांभर झील देखने आने वाले पर्यटकों का ग्राफ साल दर साल बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां का खुला वातावारण पर्यटकों को काफी भाता है। सांभर झील पर्यटकों के साथ—साथ बॉलीवुड की नजरों में भी आ चुकी है, जिसका उदाहरण यहां फिल्माई गई दिल्ली-6, पीके जैसी फिल्में हैं। यहां रितिक रोशन स्टारर सुपर 30 फिल्म के सीन भी फिल्माए गए हैं।
Hindi News / Jaipur / सांभर महोत्सव 17 से, संस्कृति, स्वाद और कला के दिखेंगे कई रंग