scriptअगली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करेंगे सचिन पायलट, पूर्व विधायक ने पायलट के सामने दिया बड़ा बयान | Sachin Pilot unveiled the statue of Rajesh Pilot in Sawai Madhopur | Patrika News
जयपुर

अगली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करेंगे सचिन पायलट, पूर्व विधायक ने पायलट के सामने दिया बड़ा बयान

सवाईमाधोपुर जिले में सोमवार को नेनवाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट पहुंचे। जहां पायलट ने राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया।

जयपुरJul 16, 2024 / 10:25 am

Lokendra Sainger

सवाईमाधोपुर जिले में सोमवार को मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के घाटा नेनवाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। इस दौरान पायलट ने राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आज अपने फायदे के लिए समाज को बांटा जा रहा है। ऐसे लोगों से सतर्क रहकर एकजुटता और भाईचारे से रहने की जरूरत है।
इस दौरान पायलट का विभिन्न जगहों पर स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में पायलट को देखने और सुनने का उत्साह देखा गया। महायज्ञ के शुभारंभ पर विशाल कलशयात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें

क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात

‘पायलट आने वाले समय का सितारा’

सवाई माधोपुर से विधायक रहे दानिश अबरार ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उस सत्ता का नेतृत्व सचिन पायलट करेगें। वहीं, पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी मंच को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है। आने वाला समय सचिन पायलट का है। ये सितारा प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे हिंदुस्थान में चमकेगा।

ये रहे मौजूद

महाराज बालकानंदजी ने मंदिर परिसर में शंकर भगवान, सादू माता, सेवानंदजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की। समापन अवसर पर टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा, विधायक इंद्रा मीणा, चाकसू के पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, सपोटरा विधायक घनश्याम महर, पूर्व विधायक दानिश अबरार, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुरलीराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / अगली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करेंगे सचिन पायलट, पूर्व विधायक ने पायलट के सामने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो