इस दौरान पायलट का विभिन्न जगहों पर स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में पायलट को देखने और सुनने का उत्साह देखा गया। महायज्ञ के शुभारंभ पर विशाल कलशयात्रा निकाली गई।
‘पायलट आने वाले समय का सितारा’
सवाई माधोपुर से विधायक रहे दानिश अबरार ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि
राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उस सत्ता का नेतृत्व सचिन पायलट करेगें। वहीं, पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी मंच को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है। आने वाला समय सचिन पायलट का है। ये सितारा प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे हिंदुस्थान में चमकेगा।
ये रहे मौजूद
महाराज बालकानंदजी ने मंदिर परिसर में शंकर भगवान, सादू माता, सेवानंदजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की। समापन अवसर पर टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा, विधायक इंद्रा मीणा, चाकसू के पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, सपोटरा विधायक घनश्याम महर, पूर्व विधायक दानिश अबरार, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुरलीराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।