scriptसचिन पायलट ने सीएम पद को लेकर कोटा पहु्ंचने के बाद दे दिया ये बड़ा बयान, सियासी हलचल तेज | Sachin Pilot gave this big statement after reaching the kota | Patrika News
जयपुर

सचिन पायलट ने सीएम पद को लेकर कोटा पहु्ंचने के बाद दे दिया ये बड़ा बयान, सियासी हलचल तेज

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज कोटा में बड़ा बयान दिया।

जयपुरOct 10, 2022 / 05:57 pm

rahul

गोविंद के दर Sachin पायलट : ये मांगा आर्शिवाद

गोविंद के दर Sachin पायलट : ये मांगा आर्शिवाद

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज कोटा में बड़ा बयान दिया। पायलट एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोटा पहुंचे थे। राजस्थान को लेकर पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के बाद पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं और हम सबका ये ध्येय हैं कि कांग्रेस की 2023 मेें सरकार रिपीट हो और इसी के लिए हम सब काम कर रहे है। सरकार में आने से पहले हमने किसानों, गरीबों और नौजवानों की लड़ाई लड़ी और सत्ता में आए।
कई दिनों की चुप्पी साधे बैठे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे अब सीएम अशोक गहलोत के खास संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के हाडौती में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों जयपुर में धारीवाल के घर पर ही गहलोत गुट के विधायकों की बैठक में पायलट के खिलाफ बगावत की गई थी। इसके चलते सीएमआर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी और ना ही आलाकमान को अधिकार देने का एक लाइन का प्रस्ताव पास हो पाया था।
गौरतलब हैं कि बीते माह 25 तारीख को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन गहलोत कैंप के विधायकों के विरोध के चलते बैठक नहीं हो सकी। खास बात यह रही कि विधायक दल के समानांतर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद आलाकमान ने धारीवाल जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस दिया था। धारीवाल और राठौड़ नोटिस का जवाब दे चुके हैं जबकि जोशी आने वाले दिनों में अपना जवाब आलाकमान को पहुंचाएंगे। इस पूरे प्रकरण में पायलट और उनके कैंप के विधायकों ने चुप्पी साधे रखी।
फैसले का इंतजार:
पायलट अब आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और अब ये माना जा रहा हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक राजस्थान को लेकर संभवत: कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन और शशि थरूर में मुकाबला हैं।

Hindi News / Jaipur / सचिन पायलट ने सीएम पद को लेकर कोटा पहु्ंचने के बाद दे दिया ये बड़ा बयान, सियासी हलचल तेज

ट्रेंडिंग वीडियो