script‘लाल डायरी’ पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बेंगलूरु में यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन में किया बड़ा दावा | Sachin pilot breaks silence on red diary controversy in rajasthan | Patrika News
जयपुर

‘लाल डायरी’ पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बेंगलूरु में यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन में किया बड़ा दावा

बर्खास्त कांग्रेस मंत्री और पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के ‘लाल डायरी’ विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा दावा किया है, वहीं पायलट ने कहा- विपक्षी दलों की एकजुटता, भाजपा नेताओं की घबराहट कर्नाटक की देन

जयपुरJul 26, 2023 / 09:09 pm

pushpendra shekhawat

sachin pilot

‘लाल डायरी’ पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बेंगलूरु में यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन में किया बड़ा दावा

जयपुर। राजस्थान में चल रहे लाल डायरी के विवाद पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा दावा किया है। यहां बुधवार को उन्होंने यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन (बेहतर भारत की बुनियाद) में देश के कोने-कोने से आए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने देश की राजनीति को बदल दिया है। विपक्षी दलों की एकजुटता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और भाजपा नेताओं में घबराहट कर्नाटक के चुनाव के बाद आई है।

कर्नाटक में भाजपा की हार और केंद्र सरकार पर एक साथ निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि कोई कितनी ताकत लगा दे, कितना इंजन लगा ले, सारे इंजन फेल होंगे। साल के आखिर में चार राज्यों के चुनाव होने वाले हैं लेकिन, यूथ कांग्रेस ने जिस जज्बे और जज्बात से काम किया है उसका परिणाम जीत के रूप में आएगा।

सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि बड़े पद पर बैठने वालों का दिल बड़ा होना चाहिए। संवाद और चर्चा करनी चाहिए। भले ही मतभेद हों लेकिन, बात होनी चाहिए। मणिपुर पर देशभर में जवाब मांगा जा रहा है लेकिन, कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी कम करने पर भी बात नहीं कर रहे। अपनी बात को रखना, मुद्दों पर संघर्ष करना कांग्रेस का धर्म है। जब विपक्षी दलों ने अपना गठबंधन इंडिया बनाया तो नाम का मजाक उड़ा रहे हैं। नाम पसंद नहीं आया तो देश को बदनाम कर कर रहे हैं। लेकिन, आज का विपक्ष कल सत्ता में आएगा। कांग्रेस एक मात्र पार्टी है जो भाजपा को चुनौती देकर हरा सकती है। देश में अगर सभी सीटों पर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस है।
संघर्ष से कुछ मिले तो रहता है उसका अहसास
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के ‘लाल डायरी’ विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया गया कि यह भाजपा की रची साजिश है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस का समर्थन करते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा के पास हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है, इसलिए वे साजिश रच रहे हैं। हमारी पार्टी एकजुट है और हम मिलकर काम करेंगे और फिर से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने युवा कांग्रेस के नेताओं से कहा कि एक न एक दिन समय आएगा जब कलम उनके हाथ में होगी और ताकत भी उनके हाथ में होगी। बिना मेहनत और संघर्ष मिल जाए तो उसका स्वाद नहीं आता है। लडक़र संघर्ष से कुछ मिलता है तो उसका अहसास रहता है। आने वाला समय इंडिया का है।

Hindi News / Jaipur / ‘लाल डायरी’ पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बेंगलूरु में यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन में किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो