scriptपायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए | Sachin Pilot BJP Entry Satish Poonia Jaipur News Cm Ashok Gehlot | Patrika News
जयपुर

पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए

सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए, लेकिन जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। पूनियां ने कहा कि कुट्टी का निजी बयान हो सकता है, लेकिन उका यह बयान पिछले ढाई साल में कांग्रेस जिस प्रकार से अंतर्कलह है, उस परिप्रेक्ष्य में दिया गया है।

जयपुरAug 09, 2021 / 09:40 pm

Umesh Sharma

पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए

पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए

जयपुर।

सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए, लेकिन जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। पूनियां ने कहा कि कुट्टी का निजी बयान हो सकता है, लेकिन उका यह बयान पिछले ढाई साल में कांग्रेस जिस प्रकार से अंतर्कलह है, उस परिप्रेक्ष्य में दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी तक सत्ता से बाहर इसलिए हुई क्योंकि उनकी नीयत खराब थी। वो वोटबैंक की राजनीति करते थे, उनका कोई एजेंडा नहीं था। अब उनको निराशा है सत्ता में वापसी का सपना नहीं है। विपक्ष के दर्जे लायक भी नहीं है। कांग्रेस लीडरलेस व एजेंडा लेस पार्टी है।
देश की आजादी में अकेली कांग्रेस का नहीं योगदान

पूनिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अकेली कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस यह भ्रम नहीं पाले। संघ पर आरोप को लेकर पूनिया ने कहा कि संघ ने देश में सामाजिक समरसता को ताकत दी है। देश में विभाजन की राजनीति कांगेस ने की, लोगों को बांटने का काम किया, कांग्रेस ने देश में 50 साल शासन किया। कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की और देश के धर्म, मजहब, जाति पंथ में लोगों को बांटा।
राहुल गांधी राजस्थान की माता-बहनों के आंसू पोंछने क्यों नहीं आते

पूनियां ने कहा कि सीएम को अबलाओ की इज्जत बचाने की फिक्र नहीं है। एक के बाद एक बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं, लेकिन सरकार मूक बनी हुई है। राहुल गांधी राजस्थान की माता बहनों के आंसू पोंछने नहीं आते ?
भाजपा को है आदिवाासी दिवस मनाने का श्रेय

पूनियां ने कहा कि आदिवासी दिवस को मनाने का श्रेय भी भाजपा को ही है। प्रतिवर्ष गोविंद गुरु की धरती पर आदिवासियों का मेला भरता है। भारत की धरती पर पंथ अलग हो सकता है, लेकिन इस देश मे हिन्दू होने में कहीं कोई भेद नहीं है।

Hindi News / Jaipur / पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए

ट्रेंडिंग वीडियो