इस दौरान रनर कोच महेश दिवेदी, सुरेश दिवेदी और विष्णु टांक (विश्व रिकॉर्ड धारक) ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रनर्स का सम्मान किया।
रनर कोचेस ने सभी रनर्स को सेहत के लिए मोटिवेट किया। जिससे आज कल की बीमारियों को केसे अपनी सेहत से दूर रखे। रोज व्यायाम करे सुबह शाम दौड़ लगाए। सम्मान समारोह में सूरज मीना, रेनू सिंह, मुकुल बंसल, जीतेंद्र शर्मा, और भावना पारीक को मेडल और ट्रॉफी प्रदान करके सम्मान किया गया।
इस दौरान राजेश दुरेजा, मनोज सोनी, नमित शर्मा, साधना आर्य, किरणजीत, प्रवीण तिजारिया, अभिलाषा हवेर और संदीप राव व अन्य उपस्थित रहे। समारोह में सभी को स्वास्थ के प्रति जागरूक का संकल्प भी दिलाया गया।