यह था मामला, गांव से लापता हो गई थी महिला, रेप के बाद हत्या का आरोप
दरअसल जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में यह पूरा मामला हुआ है। नांदरी गांव में करीब पांच से छह घरों में आग लगा दी गई। पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। साथ ही पुलिस टीम पर भी हमला किया। पुलिस ने देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है। एक व्यक्ति जो इस आगजनी में झुलस गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक ने 28 अप्रेल को अपनी पत्नी के गुमशुदा होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक ने पुलिस को बताया था कि गांव में ही रहने वाल जगराम मीणा उसे एक दिन पहले चारा भरने की बात को लेकर अपने साथ ले गया था। लेकिन वे दोनो खेत नहीं गए। उसके बाद दोनो को किसी ने नहीं देखा। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि जगराज मीणा का फोन भी बंद आ रहा था। इस बार पुलिस ने मीसिंग रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि सोमवार को महिला का शव खेतों के नजदीक जंगल में पहाड़ों के पीछे मिला। पति ने आरोप लगाया कि रेप के बाद पत्नी की हत्या कर दी गई। जबकि वह छह महीने की गर्भवती थी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद दो दिन पहले पुलिस ने जगराम मीणा को भी अरेस्ट कर लिया। लेकिन बताया जा रहा है कि कल शाम गांव के ही कुछ लोगों ने आरोपी युवक और उसके परिवार के बारे में मीटिंग की और बड़ी सजा देने की बात कही। उसके बाद देर रात करीब ग्यारह बजे उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया। आग लगने की घटना के बाद आरोपी का परिवार और रिश्तेदार अपने घर छोड़कर भाग गए। मामला बढ़ता देख मानपुर व सिकंदरा थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। जहां देर रात तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। आगजनी वाले घरों के आसपास भी पुलिस तैनात है।