इसके साथ ही एक पोस्ट और शेयर करते हुए इस बात का प्रमाण दिया की निर्मल चौधरी बिना न्योते के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पोस्ट हुए वीडियो में अरविन्द ने कहा की ये घटना असामाजिक तत्वों,निर्मल के कार्यकर्ताओं की बदतमीजी और निर्मल के अहंकार के कारण ये घटना हुई। जिसके साथ निर्मल पर कई आरोप भी लगाए।
गीता फोगाट ने किया ट्वीट
ओलंपिक्स और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता गीता फोगाट ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा ‘जयपुर के महारानी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ मारपीट करना बहुत निंदनीय है। सरकार व प्रशासन से मेरी अपील है कि जो भी इस घटना में शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर की पोस्ट
इस घटना के समय केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मंच पर मौजूद थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा ‘जयपुर के महारानी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल हुआ। युवाओं से निरंतर साक्षात्कार मेरे सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा है। यहां छात्र संघ अध्यक्ष सुश्री मानसी वर्मा के आत्मविश्वासपूर्ण भाषण ने अत्यंत प्रभावित किया।’
महारानी कॉलेज में बवाल, पीटे निर्मल चौधरी, भारी सुरक्षा के बीच शेखावत निकले कॉलेज से बाहर
दो निमंत्रण पत्र हो रहे वायरल
इस कार्यक्रम के दो निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक निमंत्रण पत्र में आरयू के अध्यक्ष निर्मल का नाम है और एक में नहीं।
हंगामा बरपाः पंजाबी गायक को सुनने आईं छात्राएं मारपीट से घबराईं, अफरा-तफरी
हो सकती है उच्च स्तरीय जांच
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में हुए इस पूरे घटनाक्रम को मंत्री की सुरक्षा में चूक का सवाल भी हो रहा है । ऐसे में इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो सकती है। इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में गृह मंत्रालय की ओर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।