scriptRSS नेता ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘दो-तीन बच्चे तो जरूर हों, पर चार हों तो अच्छा’…कहीं बूढ़ों का देश न बन जाए | RSS Pracharak Satish Kumar said- 'It is okay to have two-three children, but it would be better if you have four' | Patrika News
जयपुर

RSS नेता ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘दो-तीन बच्चे तो जरूर हों, पर चार हों तो अच्छा’…कहीं बूढ़ों का देश न बन जाए

Rashtriya Swayamsevak Sangh : स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक और आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने बड़े परिवार की जरूरत जताते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।

जयपुरJun 19, 2024 / 11:56 am

Supriya Rani

RSS pracharak : स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक और आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने बड़े परिवार की जरूरत जताते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि पांच-छह हों, दो या तीन जरूर होने चाहिए और चार बच्चे हों तो अच्छा है। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से जयपुर में एक दिन पहले हुए कार्यक्रम में सतीश कुमार ने कहा कि, मैं वैसे ही नहीं कह रहा हूं, बल्कि हमने जनसंख्या को लेकर काफी रिसर्च की है। वर्ष 2047 तक हमें युवा जनसंख्या देनी है। हम बूढों का देश बनकर 2047 में नहीं जाना चाहते हैं। पहले कहा जाता था कि छोटा परिवार, सुखी परिवार, लेकिन अब हम कहते हैं बड़ा परिवार, सुखी परिवार। एक-एक देश की स्टडी की है…

rss

सतीश कुमार ने जानकार दी कि- दुनिया के एक-एक देश की स्टडी की है। उस देश की जीडीपी क्या थी, जहां युवा कम हुए। वहां की जीडीपी कम हुई या इसका कितना असर हुआ, ये सब स्टडी का हिस्सा हैं। घर में बच्चे भी हों, जवान भी हों, बुजुर्ग भी हों, वही अच्छा माना जाता है।

अमरीका में परिवार सिस्टम नहीं, पर लीडर बना हुआ है

अभी हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। वर्ष 2025 में हम चौथी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। 2026 में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में आएंगे। तीसरी से दूसरी और पहले पर आने में टाइम लगेगा। 2047 में भारत नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा और यह हमारे युवा बनाएंगे।

विश्व का नेतृत्व करना है तो इकोनॉमी मजबूत होनी चाहिए। आज अमेरिका सारी दुनिया में लीडरशिप कर रहा है। जबकि, अमेरिका की कोई जीवन शैली है क्या? वेद-पुराण जैसा कोई बड़ा ग्रंथ नहीं है। कोई जीवन शैली, परिवार का सिस्टम नहीं है। अमेरिका में पांच साल में 51 प्रतिशत तलाक हो गए। फिर भी अमेरिका दुनिया में बड़ा बना हुआ है, क्योंकि उसकी इकोनॉमी मजबूत है।

Hindi News/ Jaipur / RSS नेता ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘दो-तीन बच्चे तो जरूर हों, पर चार हों तो अच्छा’…कहीं बूढ़ों का देश न बन जाए

ट्रेंडिंग वीडियो