बेरोजगार युवाओं का कहना है परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर बेरोजगार चयन बोर्ड पहुंचे और बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। उनका कहना था भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से मनोबल टूट रहा है, इसलिए जल्द से जल्द अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए। पुस्तकालय संघ राजस्थान अध्यक्ष कमल कनावरिया ने कहा कि पुस्तकालय भर्ती के बाद आयोजित हुई भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं जिसमें जेईएन एग्रीकल्चर की भर्ती भी शामिल है। हमारे अंतिम परिणाम को लेकर लगातार बोर्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन दो महीनों के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है।