scriptRSMSSB Recruitment: पुस्तकालय भर्ती परीक्षा का परिणाम आखिर कब, 460 पदों के लिए निकाली थी भर्ती | RSMSSB Recruitment: Candidates are waiting for RSMSSB Librarian Resul | Patrika News
जयपुर

RSMSSB Recruitment: पुस्तकालय भर्ती परीक्षा का परिणाम आखिर कब, 460 पदों के लिए निकाली थी भर्ती

नहीं हो रही सुनवाई, अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से टूट रहा मनोबल

जयपुरFeb 02, 2023 / 09:49 am

Rakhi Hajela

RSMSSB Recruitment: पुस्तकालय भर्ती परीक्षा का परिणाम आखिर कब, 460 पदों के लिए निकाली थी भर्ती

RSMSSB Recruitment: पुस्तकालय भर्ती परीक्षा का परिणाम आखिर कब, 460 पदों के लिए निकाली थी भर्ती

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थी अपने अंतिम परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो समाप्त ही नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत वर्ष पुस्तकालयाध्यक्ष के 460 पदों पर भर्ती निकाली थी, आवेदन प्रक्रिया 26 मई से 24 जून 2022 तक चली। इसके बाद बोर्ड ने 11 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया। बोर्ड ने 14 अक्टूबर 2022 को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
परिणाम में नॉन टीएसपी के 394 पदों पर और टीएसपी एरिया के 66 पदों पर दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया। इसके साथ ही 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य किया गया। दस्तावेज सत्यापन के कार्य को पूरा हुए करीब दो महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन परीक्षा का परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया।
परिणाम जारी करने की मांग
बेरोजगार युवाओं का कहना है परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर बेरोजगार चयन बोर्ड पहुंचे और बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। उनका कहना था भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से मनोबल टूट रहा है, इसलिए जल्द से जल्द अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए। पुस्तकालय संघ राजस्थान अध्यक्ष कमल कनावरिया ने कहा कि पुस्तकालय भर्ती के बाद आयोजित हुई भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं जिसमें जेईएन एग्रीकल्चर की भर्ती भी शामिल है। हमारे अंतिम परिणाम को लेकर लगातार बोर्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन दो महीनों के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है।

Hindi News / Jaipur / RSMSSB Recruitment: पुस्तकालय भर्ती परीक्षा का परिणाम आखिर कब, 460 पदों के लिए निकाली थी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो