scriptRPSC New Vacancy: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू | RPSC Research Assistant 2024 Recruitment will start from October 15 | Patrika News
जयपुर

RPSC New Vacancy: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू

RPSC Research Assistant 2024 Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक ( रिसर्च असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

जयपुरOct 08, 2024 / 08:10 pm

Suman Saurabh

RPSC Research Assistant 2024 Recruitment will start from October 15
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक ( रिसर्च असिस्टेंट) के 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में आयोग सचिव ने बताया कि यह आगामी दिनों में सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। देखें पूरी डिटेल्स- यहां क्लिक करें

RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए आवेदन जारी

इससे पूर्व, आयोग की RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए आवेदन जारी हैं। अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं। अभी अंतिम आवेदन तिथि में करीब 12 दिन बाकी हैं। इस लिहाज से आवेदनों की संख्या 7 लाख अथवा उससे ज्यादा पहुंच सकती है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितंबर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस भी जारी कर चुका है।

Hindi News / Jaipur / RPSC New Vacancy: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो