scriptRPSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, हर अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले करना होगा ये जरूरी काम | RPSC recruitment process changed, now every candidate will have biometric verification | Patrika News
जयपुर

RPSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, हर अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले करना होगा ये जरूरी काम

RPSC Recruitment Process: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए ये बदलाव किए हैं।

जयपुरSep 20, 2024 / 08:08 pm

Suman Saurabh

RPSC recruitment process changed, now every candidate will have biometric verification

RPSC recruitment process changed

RAS Recruitment 2024: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति प्राप्त हो गई है। अब आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों – लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग व साक्षात्कार में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन इसके माध्यम से किया जा सकेगा। गत समय के दौरान सामने आए डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए आधार बायोमेट्रिक सत्यापन आयोग की कार्य प्रणाली में मील का पत्थर एवं अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

आयोग ने केंद्र सरकार को लिखा था अनुरोध पत्र

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के आग्रह पर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 8 मई 2024 को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को इस संबंध में लिखा गया था। इस पर भारत सरकार ने आधार एक्ट- 2016 की धारा 4 एवं आधार ऑथेंटिकेशन फॉर गुड गवर्नेंस नियम- 2020 के अंतर्गत अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के उद्देश्य से आधार से सत्यापन की अनुमति प्रदान की गई है।
आयोग के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिए गत 6 माह से आयोग के अधिकारियों द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे एवं आयोग के अधिकारियों द्वारा संबंधित मंत्रालय एवं आधार मुख्यालय की बैठकों में उपस्थित होकर आयोग की प्रक्रियाओं हेतु बायोमेट्रिक सत्यापन के महत्व को दर्शाया गया था।
यह भी पढ़ें

Aadhar Card Update: बड़ी राहत, आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख बढ़ी, जानिए क्या है लास्ट डेट

इन बदलावों को पहले ही लागू कर चुकी है RPSC

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं की शुचिता भंग करने तथा जालसाजी करने वाले व्यक्तियों व नकल गिरोहों पर लगाम के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा प्रक्रियाओं तक में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
RPSC recruitment process changed
इसके साथ ही ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प एवं इंटरव्यू में टोकन के माध्यम से बोर्ड आवंटन जैसी विशेष प्रक्रियाएं सम्मिलित है। आधार बायोमेट्रिक सत्यापन सुविधा प्राप्त होने से आयोग अब और अधिक सशक्त हो सकेगा तथा जालसाजी कर परीक्षाओं में सम्मिलित होने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की रोकथाम प्रारंभिक स्तर पर ही संभव हो सकेगी।

Hindi News/ Jaipur / RPSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, हर अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले करना होगा ये जरूरी काम

ट्रेंडिंग वीडियो