अभ्यर्थियों ने संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर या समकक्ष डिग्री हासिल कर रखी हो। उक्त डिग्री के अलावा, अभ्यर्थियों ने यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट (नेट) या एसएलईटी/एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी।
मार्क जुकरबर्ग की बड़ी टेंशन, एक्स पर यह सुविधा जल्द शुरू करने जा रहे हैं एलन मस्क
आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का स्थान और तिथि बाद में जारी की जाएगी।
एक बार रजिस्ट्रेशन शुल्क
-सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी : 800 रुपए
-एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ईडब्ल्यूएस/सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी : 400 रुपए
-दिव्यांगजन : 400 रुपए
नोट : अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर 5 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके (अगर नहीं किया हुआ है) भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।