scriptRPSC Paper Leak: सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा, कहां से लीक हुआ था पेपर | RPSC Paper Leak: MP Kirodilal Meena revealed, from where paper leak | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak: सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा, कहां से लीक हुआ था पेपर

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पर्चा कहां से आउट हुआ। इस बात को लेकर राजस्थान पुलिस भले ही अभी तक हाथ पांव मार रही है लेकिन राज्यसभा सांसद करोड़ी लाल मीणा ने पर्चा आउट कहां से हुआ। इस बात का खुलासा कर दिया है। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने साफ कहा है कि लोक सेवा आयोग की गोपनीय शाखा ने पर्चा आउट किया है। इसे किसने और किसके साथ मिलकर आउट किया है बहुत जल्द ही इस बात खुलासा वह सबूतों के साथ कर देंगे।

जयपुरDec 26, 2022 / 03:32 pm

Anand Mani Tripathi

09490123-9246-4446-8bd8-f38db9fa8e3b.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पर्चा कहां से आउट हुआ। इस बात को लेकर राजस्थान पुलिस भले ही अभी तक हाथ पांव मार रही है लेकिन राज्यसभा सांसद करोड़ी लाल मीणा ने पर्चा आउट कहां से हुआ। इस बात का खुलासा कर दिया है। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने साफ कहा है कि लोक सेवा आयोग की गोपनीय शाखा ने पर्चा आउट किया है। इसे किसने और किसके साथ मिलकर आउट किया है बहुत जल्द ही इस बात खुलासा वह सबूतों के साथ कर देंगे।

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

पेपर लीक में अब तक राजस्थान पुलिस ने 55 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें से छह लड़कियां हैं। लीक में शामिल 45 नकलची जालौर के हैं। इनमें दो अभ्यर्थी तो एमबीबीएस के स्टूडेंट्स है। यह सभी प्रधानाचार्य सुरेश विश्नोई के संपर्क में थे और ज्यादातर किसान परिवार के है। फिलहाल लीक मुख्य सरगना सरगना सुरेश ढाका अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पूरे राजस्थान की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

RPSC Paper Leak : 4 शिक्षाकर्मी सेवा से बर्खास्त, 40 नकलची आजीवन ब्लैक लिस्ट

चार करोड़ रुपए कमाने की योजना
रंगमिजाज सुरेश ढाका की कई तस्वीरें राजनीतिज्ञों और मंत्रियों के साथ आई हैं। सुरेश ढाका ने इस परीक्षा से करीब 4 करोड़ रुपए कमाने की योजना बनाई थी। इसके लिए हर अभ्यर्थी से आठ से दस लाख रुपए में सौदा किया गया। सौदा 15 दिन पहले हुआ था। विषय का पेपर देने की बात पर सौदा नहीं हुआ।

RPSC Paper Leak:पेपर लीक कांड में शामिल है जीजा-साले गिरोह
सबसे ज्यादा शिक्षकों के बच्चे
उदयपुर पुलिस ने 46 अभ्यर्थियों को नामजद आरोपी बनाया है। पकड़े गए अभ्यर्थियों में से 15 के पिता सरकारी कर्मचारी हैं। सबसे अधिक इसमें शिक्षकों के बच्चे शामिल हैं। करीब 15 शिक्षकों ने अपने बेटों को ही पेपर दिलवाने की डील की थी। इसमें से 3 शिक्षक सांचौर के उच्च माध्यमिक स्कूल में भी कार्यरत हैं।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak: सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा, कहां से लीक हुआ था पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो