scriptRPSC Paper Leak: आरपीएससी पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, ED ने दिया अध्यक्ष, सचिव और कटारा को नोटिस | RPSC Paper Leak: Money laundering case on RPSC, ED gives notice to Chairman, Secretary and Katara | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak: आरपीएससी पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, ED ने दिया अध्यक्ष, सचिव और कटारा को नोटिस

RPSC Paper Leak: राजस्थान लोकसेवा आयोग से पेपर लीक मामले में एसओजी के बाद अब ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

जयपुरMay 11, 2023 / 01:17 pm

Anand Mani Tripathi

RPSC Paper Leak

RPSC Paper Leak

RPSC Paper Leak: राजस्थान लोकसेवा आयोग से पेपर लीक मामले में एसओजी के बाद अब ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद एसओजी में गिरफ्तार हुए सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय व सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस भी जारी किए गए हैं। बाबूलाल अभी जेल में है। छह अप्रेल एक लाख रुपए का इनामी आरोपी शेर सिंह मीणा गिरफ्तार हुआ। पूछताछ के बाद पुष्टि हुई कि मोटी रकम लेकर पेपर बनाने वालों ने ही पेपर लीक किया था।

यह भी पढ़ें

सदस्य कटारा ही निकला पेपर लीक मास्टरमाइंड

 


60 लाख में बिका था पेपर
एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के साथ आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह और कटारा के भांजे विज डामोर को गिरफ्तार कर लिया। बाबूलाल कटारा को 60 लाख रुपए देकर आबू रोड के सरकारी स्कूल में उप प्रचार्य और चौमूं के कालाडेरा निवासी शेरसिंह ने पेपर खरीदा था। उसने यह पेपर 40 लाख रुपए में लीक के लिए कुख्यात भूपेंद्र सारण को बेचा था।

ईडी करेगी मनी ट्रांजेक्शन ही जांच
ईडी पेपर लीक के लिए हुए मनी ट्रांजेक्शन की पड़ताल करेगी। इसमें कई खुलासे होने की संभावना है। पड़ताल का वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक के साथ अन्य पेपर लीक तक जाने का अनुमान है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए 24 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। परीक्षा से पहले ही उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए 55 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी बस से पेपर देने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें

मामा-भांजे ने किया पेपर लीक, ऊंट, बादाम, केले जैसे थे कोडवर्ड



सांख्यिकी विभाग में था कटारा
बाबूलाल कटारा सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग में कार्यरत था। फिर उसने जिला सांख्यिकी अधिकारी डूंगरपुर और बाड़मेर में काम किया था। 1994 से 2005 तक भीम, राजसमंद, खैरवाडा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, सुमेरपुर और उदयपुर में काम किया।

₹51 लाख व जेवर हो चुके बरामद
एसओजी कटारा के ठिकानों से 60 लाख में से 50.20 लाख व 541 ग्राम सोने के जेवर बरामद कर चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार कटारा के भांजे विजय के घर से सोने का कड़ा बरामद किया है। यह कड़ा शेर सिंह ने मदद के बदले दिया था। अब ईडी सभी लेनदेन की पड़ताल करेगी।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak: आरपीएससी पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, ED ने दिया अध्यक्ष, सचिव और कटारा को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो