scriptRPSC: मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवंबर को | RPSC: Interview of Evaluation Officer and Deputy Commander on 1st Nove | Patrika News
जयपुर

RPSC: मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवंबर को

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को मूल्यांकन अधिकारी आयोजना विभाग 2020 एवं उप समादेष्टा गृह रक्षा विभाग 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया।

जयपुरOct 13, 2021 / 12:56 am

Rakhi Hajela

आरपीएससी: मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवंबर को

आरपीएससी: मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवंबर को

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को मूल्यांकन अधिकारी आयोजना विभाग 2020 एवं उप समादेष्टा गृह रक्षा विभाग 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया। सचिव श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवम्बर 2021 को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।
लाने होंगे मूल दस्तावेज एवं 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थीं अपने सभी मूल प्रमाण पत्र फोटो कॉपी के साथ लाने होंगे। इनके बिना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट देनी होगी।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की तीसरी बैठक आयोजित
फैकल्टी के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी
जयपुर । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में जल्दी यूजीसी तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक फैकल्टी के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। यह निर्णय मंगलवार को विवि के कुलपति ओम थानवी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा संकुल में विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की तीसरी बैठक में लिया गया।
बैठक में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन सहित राज्य सरकार तथा कुलाधिपति द्वारा नामित बोर्ड सदस्य सम्मिलित रहे। इस अवसर पर थानवी ने कहा कि इस नवसृजित विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी से आई विकट रुकावटों के बावजूद पिछले दो सालों में संतोषजनक कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है कि वर्तमान सत्र में भी पर्याप्त संख्या में विद्यार्थियों का विभिन्न कोर्सेज के लिए एनरोलमेंट हुआ है तथा पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पेशेवर तथा अकादमिक दोनों पृष्ठभूमि के शिक्षक भर्ती किए जाने चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुंजन सोनी ने बोर्ड के सदस्यों को आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Jaipur / RPSC: मूल्यांकन अधिकारी एवं उप समादेष्टा के साक्षात्कार 1 नवंबर को

ट्रेंडिंग वीडियो