scriptRPSC की इस परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, जानें Exam Date से लेकर Admit Card तक की A to Z जानकारी | RPSC Food Safety Officer Recruitment Exam Date Admit Card details | Patrika News
जयपुर

RPSC की इस परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, जानें Exam Date से लेकर Admit Card तक की A to Z जानकारी

RPSC Exam Latest News : इस परीक्षा का शुरू हुआ काउंटडाउन, यहां जानें Exam Date से लेकर Admit Card तक की A to Z जानकारी
 

जयपुरJun 21, 2023 / 02:06 pm

Nakul Devarshi

RPSC Paper Leak

RPSC Paper Leak

जयपुर।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का आयोजन 27 जून 2023 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 से 12.30 बजे तक किया जाएगा। आयोग की इस भर्ती परीक्षा के जरिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

 

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें।

 

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

 

अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

 

मूल आधार कार्ड लाना होगा ज़रूरी
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है।

 

मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

 

आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 04ः00 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ई-मेल एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी।

https://youtu.be/0Dn96TyzjVI

Hindi News / Jaipur / RPSC की इस परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, जानें Exam Date से लेकर Admit Card तक की A to Z जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो