scriptरोजगारेश्वर महादेव के पुनर्निर्माण में सामाजिक सौहाद्र्र की मिसाल, कार सेवक कर रहें श्रमदान | Rojgareshwar Mahadev Temple in Jaipur | Patrika News
जयपुर

रोजगारेश्वर महादेव के पुनर्निर्माण में सामाजिक सौहाद्र्र की मिसाल, कार सेवक कर रहें श्रमदान

वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज कार सेवा की शुरुआत की…

जयपुरJan 18, 2018 / 04:49 pm

dinesh

Rogareshwar Mahadev Ji
जयपुर। आज के युग में भी यदा-कदा मंदिर या धार्मिक स्थल में प्रवेश को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं। राजस्थान जैसे प्रदेश के ग्रामीण अंचल में आज भी बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां ऊंची जातियों के मंदिरों में निचले तबके का प्रवेश पर अघोषित सा प्रतिबंध लगा है। ऐसे में आज गुलाबी नगर जयपुर में सामाजिक सौहाद्र्र की मिसाल पेश की गई।
वाल्मीकि समाज से हुई कारसेवा शुरू
जयपुर मेट्रो के छोटी चौपड़ भूमिगत स्टेशन निर्माण के चलते रोजगारेश्वर महादेव मंदिर को हटा दिया गया था। लेकिन मंदिर हटाने के बाद जनता में उपजे आक्रोश के बाद राज्य सरकार ने रोजगारेश्वर महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की देखरेख में मंदिर के पुनर्निर्माण के वक्त उस समय फिर से विवाद हो गया था, जब ये बात सामने आई ?कि मंदिर का आकार छोटा कर दिया गया। जेएमआरसी ने सामाजिक संगठनों से बातचीत कर यह विवाद सुलझा लिया, परंतु लोगों की नाराजगी कम नहीं होती दिख रही थी। इसे देखते हुए अब सभी समाजों को मंदिर निर्माण से जोड़ा जा रहा है। अलग-अलग समाज के लोग एक-एक दिन कार सेवा करेंगे। इसी कड़ी में आज कार सेवा की शुरुआत वाल्मीकि समाज के लोगों ने की। वाल्मीकि युवा संगठन के अध्यक्ष लालू वाल्मीकि के नेतृत्व में समाज के सौ से अधिक कार सेवकों ने मंदिर निर्माण में श्रमदान किया।
कल युवा शक्ति करेगी कारसेवा
भारतीय युवा शक्ति संघ की ओर से कल कार सेवा की जाएगी। शनिवार को महावर समाज और रविवार को गुर्जर समाज की ओर से सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कार सेवा की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग समाज-संगठनों की ओर से प्रतिदिन कारसेवा की जाएगी।
सभी समाजों से श्रमदान करवाया जा रहा
सभी समाजों को मंदिर निर्माण से जोडऩे के लिए श्रमदान करवाया जा रहा है। सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र्र की भावना बढ़ाने के लिए कार सेवा की शुरुआत वाल्मीकि समाज से की गई।
भारत शर्मा, धरोहर बचाओ संघर्ष समिति, जयपुर

Hindi News / Jaipur / रोजगारेश्वर महादेव के पुनर्निर्माण में सामाजिक सौहाद्र्र की मिसाल, कार सेवक कर रहें श्रमदान

ट्रेंडिंग वीडियो