बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का मिला साथ
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने भी हनुमान बेनीवाल का साथ बरकरार रखने की बात कही है। प्रिया सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने की तमाम तरह की अटकलों और चर्चाओं को फेक बताते हुए कहा कि वे आरएलपी पार्टी की सदस्य और हनुमान बेनीवाल की समर्थक पहले भी थी और आगे भी रहूंगी।
पूर्व विधायक भी आईं सपोर्ट में
आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के ‘बुरे वक्त’ में साथ देने वालों में पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘जो लोग कमजोर हैं या अपना निजी स्वार्थ चाहते हैं वह दल बदल करने के लिए मजबूर हैं । हमारी विचारधारा किसान कोम की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ी हुई है । जिन लोगों ने मेरे पर विश्वास किया मैं उन लोगों का विश्वास कभी नहीं तोडूंगी। केवल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी के इशारे का इंतजार है, जिस तरफ वह हाथ खड़ा करेंगे हम उनके साथ हैं।’
भाजपा ने घोषित कर दिया है उम्मीदवार
जिस लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल के एक बार फिर से सांसद चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं हैं, वहां से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकीं ज्योति मिर्धा को इस बार भाजपा ने टिकट थमाकर भरोसा जताया है।