scriptक्या है Rising Rajasthan, कितना पैसा आने वाला है प्रदेश में, कितने देशों से आ रहे अरबपति, कहां होगा सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, जानें सब कुछ | rising-rajasthan-global-investment-summit-2024-jaipur-pm-modi | Patrika News
जयपुर

क्या है Rising Rajasthan, कितना पैसा आने वाला है प्रदेश में, कितने देशों से आ रहे अरबपति, कहां होगा सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, जानें सब कुछ

PM Modi Jaipur Visit 2024: प्रमुख उद्योगपतियों में गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा और कुमार मंगलम बिड़ला शामिल होंगे। जापान के राजदूत केइची ओएनओ जैसे राजनयिक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

जयपुरDec 08, 2024 / 09:05 am

JAYANT SHARMA

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: 9 दिसंबर 2024 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह समिट राजस्थान को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने का लक्ष्य रखती है।
उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री उद्घाटन भाषण देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वागत भाषण देंगे, जिसमें राजस्थान सरकार की योजनाओं और विकास के लक्ष्यों पर चर्चा होगी। इस आयोजन में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें 17 देश पार्टनर कंट्री के रूप में भाग लेंगे। प्रमुख उद्योगपतियों में गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा और कुमार मंगलम बिड़ला शामिल होंगे। जापान के राजदूत केइची ओएनओ जैसे राजनयिक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
इस आयोजन से पहले ही देश दुनिया के बड़े कारोबारियों से 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए पहले ही समझौते किए जा चुके हैं। जो राजस्थान के अलग-अलग शहरों में होने वाले हैं। आने वाले चार साल ये पूरे निवेश करने के टारगेट रखे गए हैं। जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे शहर इस निवेश लिस्ट में सबसे उपर हैं।
जयपुर में हो रहे इस तीन दिवसीय आयोजन में 5000 से अधिक प्रतिनिधि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योग समूह और निवेशक भाग लेंगे। इसमें कंट्री सेशन्स, प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और एमएसएमई कॉन्क्लेव जैसे सत्र आयोजित होंगे। सीएम भजन लाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान सरकार ने आने वाले सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस समिट में कृषि, स्वास्थ्य, सस्टेनेबल ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं पर चर्चा होगी। यह आयोजन राजस्थान की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप राइजिंग राजस्थान 2024 पर विजिट कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / क्या है Rising Rajasthan, कितना पैसा आने वाला है प्रदेश में, कितने देशों से आ रहे अरबपति, कहां होगा सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, जानें सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो