मंत्री ने अबूधाबी में निवेशकों से मुलाकात की
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी पहुंचे। यहां कई बड़े निवेशकों से मुलाकात की। उन्होंने ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। मंत्री राठौड़ अब दोहा, कतर जाएंगे। जापान की इन कंपनियों से उम्मीद
वाफुकाई हॉस्पिटल एंड होम केयर ग्रुप, टोक्यो : कंपनी की योजना जयपुर में 200 बेड वाला अस्पताल खोलने की है। नीमराना में एक नर्सिंग शाखा खोलने पर भी चर्चा हुई।
क्याई कंपनी : कंपनी की राजस्थान में विस्तार की योजना है। कंपनी महिलाओं के लिए 5 मिलियन रेजर बनाने के लिए 3 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। निप्पोन स्टील ट्रेडिंग कंपनी : करीब 200 करोड़ रुपए निवेश की योजना है। फैक्ट्री विस्तार करने के लिए नीमराना के 500 मीटर के दायरे में जमीन मांगी है।
ई एंड एच प्रिसिशन: एमओयू होता है तो यहां नई यूनिट तैयार होगी और वर्ष 2028 तक संचालन शुरू हो सकता है।
यामाशिता रबर कंपनी: रिसर्च एंड डवलपमेंट लैब प्रदेश में खोलने पर चर्चा हो रही है।
हिताची: ग्रीन एनर्जी, मोबिलिटी और डिजिटल टेक्नोलोजी से जुड़ी योजना का प्लान कर रही है। ताकाहाटा प्रिसिशन: नीमराना में ही कंपनी का 20 हजार वर्ग मीटर का प्लांट है। इसके अतिरिक्त 20 हजार वर्गमीटर एरिया में और विस्तार की योजना।
टोहो कंपनी लि.: जापान की एमएसएमई इकाई है और भारत में कदम रखने की योजना बना रही है। होंडा कंपनी: दोपहिया उत्पादन क्षमता बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहन यूनिट के लिए विकल्प की तलाश।
निडेक कॉर्पोरेशन: कंपनी का राजस्थान में निवेश है और अब विस्तार करने प्लानिंग चल रही है।
दक्षिण कोरिया की इस कंपनी से उम्मीद
कोरियन स्टोन एसोसिएशन : एसोसिएशन अभी 80% स्टोन चीन से मंगा रहा है। प्रदेश में विनिर्माण यूनिट लगाना चाहते हैं। क्योंकि, यहां संसाधन व लेबर रेट चीन के अनुपात में कम है।