scriptRGHS: राजस्थान में 10 वर्ष से कम सेवा में रहे कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ, आदेश जारी | RGHS Employees with less than 10 years of service in Rajasthan will get benefits of RGHS | Patrika News
जयपुर

RGHS: राजस्थान में 10 वर्ष से कम सेवा में रहे कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ, आदेश जारी

राज्य सरकार ने शनिवार को इस मामले में नियमों में संशोधन करते हुए रियायत दी है। वित्त विभाग के सचिव देवाशीष पृष्टि ने आदेश भी जारी किए हैं।

जयपुरOct 13, 2024 / 08:10 am

Lokendra Sainger

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) का लाभ अब उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा, जिनका सेवाकाल 10 वर्ष या उससे कम रहा है। राज्य सरकार ने शनिवार को इस मामले में नियमों में संशोधन करते हुए रियायत दी है। वित्त विभाग के सचिव देवाशीष पृष्टि ने आदेश भी जारी किए हैं। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए कार्मिकों को एक मुश्त 1 लाख पांच हजार रुपए जमा करने होंगे।
यह भी पढे़ें : CM भजनलाल की कैबिनेट बैठक स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

आदेशों के मुताबिक, 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त और 31 मार्च 2022 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी जिनका सेवा काल 10 वर्ष या उससे कम रहा है, उन्हें आरजीएचएस का लाभ मिल सकेगा। हालांकि उसके लिए उन्हें साढ़े दस हजार रुपए प्रति साल के हिसाब से 10 वर्ष के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए एक मुश्त जमा करने होंगे। इसके बाद उन्हें 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रति परिवार के हिसाब से इंडोर और 30 हजार रुपए तक आउटडोर की चिकित्सा सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी।

Hindi News / Jaipur / RGHS: राजस्थान में 10 वर्ष से कम सेवा में रहे कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो