scriptभाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा: पेयजल की 24 परियोजना को मंजूरी, तीन को रोका | Review meeting of last 6 months tenure of BJP government in Secretaria | Patrika News
जयपुर

भाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा: पेयजल की 24 परियोजना को मंजूरी, तीन को रोका

( Rajasthan secretariat meeting ) पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ( BJP Government ) के आखिरी छह महीनों के दौरान हुए निर्णयों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक बुधवार को सचिवालय ( Secretariat JAIPUR ) में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( MINISTER SHANTI DHARIWAL ) की अध्यक्षता में हुई।

जयपुरSep 19, 2019 / 02:19 am

abdul bari

भाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा: पेयजल की 24 परियोजना को मंजूरी, तीन को रोका

भाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा: पेयजल की 24 परियोजना को मंजूरी, तीन को रोका

जयपुर.

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ( BJP Government ) के आखिरी छह महीनों के दौरान हुए निर्णयों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक बुधवार को सचिवालय ( Secretariat JAIPUR ) में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( MINISTER SHANTI DHARIWAL ) की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेयजल की 24 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जबकि तीन को रोका गया है। इनकी फाइल को तलब किया गया। बैठक में समिति के सामने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं व निर्णयों की जानकारी रखी गई। जबकि ऊर्जा विभाग की सभी जानकारी नहीं आने से इसे बैठक ( Rajasthan secretariat meeting ) में नहीं रखा जा सका।

बैठक में जयपुर समेत प्रदेश की 24 परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें जारी रखने को मंजूरी दे दी गई। वहीं तीन परियोजनाओं में खामियां दिखने पर इसकी समीक्षा करने का निर्णय किया गया। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेशचंद मीणा ( MINISTER RAMESH CHAND MEENA ) समेत अफसरों ने भाग लिया। बैठक के बाद धारीवाल ने पत्रकारों को बताया कि ऊर्जा विभाग से सूचना जो मांगी गई थी, वो हमें नहीं मिल सकी। वितरण कंपंनियों की सूचना आई, लेकिन उत्पादन, प्रसारण समेत अन्य की सूचना नहीं आई, जिसकी वजह उन पर चर्चा नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के कुछ टेंडर्स में निर्धारित राशि से अधिक पर मंजूर किए गए थे। इसको देखने से लगता है कि भाजपा की तत्कालीन सरकार ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इसके चलते इनकी फाइलें तलब की गई है। कुछ परियोजनाओं में देरी मिली है। लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाखेरी के समीप मेज नदी पर एनिकट बनाने से 71 गांवों को पेयजल मिल सकता है। इस परियोजना को मंजूर करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।


-इधर, रैफल्स मामले में समिति का यू-टर्न, जारी रहेगा कृषि पाठ्यक्रम
रैफल्स विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रम की मान्यता व एनओसी को मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछली बैठक में निरस्त कर दिया था। अब समिति ने यू-टर्न लेते हुए इसे बहाल रखा है। मंत्री धारीवाल ने बताया कि रैफल्स ने स्पष्टीकरण भेजे थे, जिससे समिति संतुष्ट है। इसके चलते इसे जारी रखने का निर्णय किया गया है।

Hindi News / Jaipur / भाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा: पेयजल की 24 परियोजना को मंजूरी, तीन को रोका

ट्रेंडिंग वीडियो