कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन (JEE Main) सितबर में इस वर्ष 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। एनटीए ने आंसर-की को चैलेंज करने का समय 10 सितबर तक दिया है। इन सभी चैलेंज किए गए प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन सितबर का परिणाम, ऑल इंडिया रैंक एवं फइनल आंसर-की 11 सितबर को जारी किया जाना प्रस्तावित है। परिणामों में प्रत्येक विद्यार्थी की सितबर परीक्षा का कुल एनटीए स्कोर 7 डेसीमल की पर्सेन्टाइल में होगा। साथ प्रत्येक विषय फि जिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स का अलग-अलग एनटीए स्कोर भी 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल तक जारी किया जाएगा। साथ ही, विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी होने की संभावना भी है। जेईई मेन के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड देने के पात्र होंगे।
ईयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित की
जयपुर। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर यूजी व पीजी कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यूजी कोर्सेस की परीक्षा 26 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है। पीजी एंट्रेंस टेस्ट 30 सितंबर 2020 से शुरू होगा। ये प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में ली जाएंगी। ऑफलाइन परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी और ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर मोड पर ली जाएगी। दो सत्रों में परीक्षा होगी। मॉर्निंग सेशल सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगा, जबकि ईवनिंग सेशन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक चलेगा।