script2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान | Reserve Bank has started the process of changing 2000 notes | Patrika News
जयपुर

2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान

2000 Rupee Note Exchange: किसी भी बैंक में एक बार में 2000 Rupees Note तक यानी 2000 के 10 नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी व्यक्ति को नोट बदलवाना हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, आपको सिर्फ कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

जयपुरMay 24, 2023 / 02:48 pm

Navneet Sharma

2000 Rupee Note Exchange

2000 Rupee Note Exchange

2000 Rupee Note Exchange: राजस्थान समेत देशभर में 2000 के नोट को बदलने का सिलसिला मंगलवार से शुुरू हो गया है। पहले दिन बैंक शाखाओं में सामान्य स्थिति रही। सुबह से ही लोग विभिन्न बैंक शाखाओं में पहुंचकर नोट को बदलने के लिए जानकारी करते दिखे। प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बैंक भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने तथा स्थिति सहज बनाने को लेकर कवायद करते दिखे। 23 मई 2023 किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी व्यक्ति को बैंक से 2000 का नोट बदलवाना हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, आपको सिर्फ कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

यह भी पढ़े: ‘GST Special Campaign’ , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द

कुछ खास टिप्स जो आपको नहीं होनें देंगी परेशान

1. क्या कोई फार्म भरना है
आरबीआई की ओर से ऐसा कोई फॉर्म नहीं जारी किया गया है, जिसे भरने के बाद ही 2000 के नोट बदले जाएंगे। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई निर्देश बैंकों को नहीं मिला है, जिसमें नोट बदलने से पहले लोगों को कोई फॉर्म या कोई स्लिप भरना पड़े।

यह भी पढ़े: Rain Alert 4 Days Again: चुभती गर्मी के बीच मंगलवार से बारिश का YELLO ALERT

2. क्या आईडी प्रूफ देना होगा
आरबीआई ने इसे लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2000 का नोट बदलवाने के लिए लोगों को कोई पहचान पत्र नही देना होगा। SBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए आपको कोई आईडी नहीं दिखानी होगी।

3. क्या है नोट बदलने की लिमिट
आरबीआई ने एक दिन में 2000 रुपये के 10 नोट बदलने की छूट दी है। वहीं बैंक खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। एक दिन में 2000 Rupees Note बदलवा सकते हैं। बैंक खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन बैंकिंग नियम का पालन करना होगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार का चुनाव से पहले बड़ा तोहफा, अब 20 दिनों में होंगे ये बड़े काम

4. कब तक बदलेंगे नोट
23 मई से लेकर 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं। अगर आप इसके बाद भी नोट नहीं बदल पाए यानी 30 सितंबर की डेडलाइन की मिस कर जाते हैं तो आपको आरबीआई दफ्तर जाकर नोट बदलवाना होगा।

5.अकाउंट नहीं वो क्या करें
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि जिनसे पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है वो भी आसानी से अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 20000 रुपये का नोट बगलवा सकते हैं। 2000 के नोट के बराबर वैल्यू के छोटे नोट उन्हें एक्सचेंज कर लौटा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान

6. क्या बैंक मना कर सकता है
बैंक आपको 2000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने से मना नहीं कर सकता है। अगर आपको बैंक इस नोट को लेने से या जमा करने से इनकरा करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं । आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट अभी चलन में है। ऐसे में अगर कोई इस नोट को लेने से इनकार करता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जनता 2,000 रुपये के नोटों को लेनदेन में प्रयोग करती रह सकती है। जनता इन्हें पेमेंट के रूप में ले भी सकती है।

7. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए सुविधा
बैंकों ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की है। बैंकों को इसके लिए खास इंतजाम करने का निर्देश मिला है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में लगातार बनते मौसमी तंत्र ने थामें गर्मी के तल्ख तेवर, आज फिर बदला मौसम
8. वैध हैं 2000 रुपये के नोट
आरबीआई ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि 2000 रुपये के नोट को सिर्फ सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है। नोट पूरी तरह से वैध है। आप इन नोटों को इस्तेमाल खरीदारी में, लेनदेन में जहां चाहे वहां कर सकते हैं। इसे लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता है।

9. नोट बदलने का कोई पैसा नहीं
2,000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। बैंक जाकर आप बिना किसी चार्ज के आसानी से नोट बदलवा सकते हैं। बैंक के कर्मचारी या अधिकारी आपने कोई शुल्क नहीं मांग सकते हैं। बैंक ने नोट बदलने की सर्विस को पूरी तरह से निशुल्क रखा है।

10. अगर किसी को 20000 रुपये से ज्यादा की नकदी की जरूरत है
आप बिना किसी प्रतिबंध के अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं। 2,000 रुपये के नोट को बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है। जमा कराने के बाद आप एटीएम से नकदी निकलवा सकते हैं।

https://youtu.be/Pi9-SkIqXg0

Hindi News / Jaipur / 2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो