scriptसेटअप परिवर्तन बंद कर ऐच्छिक करने की मांग | Requesting to make setup changes off and on | Patrika News
जयपुर

सेटअप परिवर्तन बंद कर ऐच्छिक करने की मांग

शिक्षक संगठन कर रहे सेटअप परिवर्तन पर रोक लगाने की मांगमुख्यमंत्री को लिखा पत्र Patrika (Daily News) ने उठाया था मुद्दा

जयपुरAug 29, 2021 / 08:17 pm

Rakhi Hajela



शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी किए गए सेटअप परिवर्तन के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 6.डी औश्र सेटअप परिवर्तन के संबंध में विचार करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष सम्पत सिंह और शिक्षक नेता अरविन्द त्रिपाठी ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेटअप परिवर्तन बंद कर इसे ऐच्छिक किया जाए जिससे नव नियुक्त ऊर्जावान शिक्षकों को अपनी इच्छा से माध्यमिक में जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मांग की है कि हाल ही में नवीन सेवा नियम 2021 की घोषणा के साथ 6.डी के तहत पंचायत राज के 3 वर्ष के अनुभव की शर्त हटाकर इसे शून्य वर्ष किया गया है जिससे शिक्षकों में सकारात्मक माहौल बना था। अनुभव की शर्त शून्य करने के नए नियम का उपयोग कर शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन व 6.डी के नियम में शिथिलता प्रदान की जा सकती है ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके। इसके साथ ही वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा में रिक्त पदों की संख्या बहुत कम रहती है ऐसे में माध्यमिक शिक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाए साथ ही हर वर्ष माध्यमिक सेटअप में जाने वाले शिक्षकों के लिए नियम 6 डी सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया को स्वैच्छिक बनाने नियम में संशोधन करवाया जाए।
Patirka ने उठाई थी थर्ड ग्रेड शिक्षकों की समस्या
गौरतलब है कि Patrika (Daily News) ने 28 अगस्त को खबर शिक्षक तबादलों में सेटअप परिवर्तन का अडग़ा शीर्षक से इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी और खुलासा किया था कि सेटअप परिवर्तन करने से किस प्रकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों में परेशानी आएगी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विभाग के इस आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है और सेटअप परिवर्तन बंद कर इसे एच्छिक किए जाने की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / सेटअप परिवर्तन बंद कर ऐच्छिक करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो