scriptREET- नकल में लिप्तता तो सेवा से बर्खास्त, निजी संस्थानों की मान्यता होगी समाप्त | REET- Involvement in copying will be dismissed from service, recogniti | Patrika News
जयपुर

REET- नकल में लिप्तता तो सेवा से बर्खास्त, निजी संस्थानों की मान्यता होगी समाप्त

रीट परीक्षा के दौरान नकल में लिप्तता पाए जाने वाले सरकारी कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा साथ ही निजी संस्थानों की मान्यता भी समाप्त हो जाएगी

जयपुरSep 23, 2021 / 04:24 pm

Rakhi Hajela

REET-  नकल में लिप्तता तो सेवा से बर्खास्त, निजी संस्थानों की मान्यता होगी समाप्त

REET- नकल में लिप्तता तो सेवा से बर्खास्त, निजी संस्थानों की मान्यता होगी समाप्त

शिक्षा विभाग के दो प्रस्तावों को दी सीएम ने मंजूरी
सरकारी कार्मिक की नकल में सहभागिता पाए जाने पर कार्मिक को सेवा से किया जाएगा बर्खास्त
किसी भी निजी कार्मिक या संस्थान के नकल में सम्मिलित पाए जाने पर संस्थान की मान्यता होगी निरस्त
शिक्षामंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी
आगामी 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा में ड्यूटी देने वाले किसी सरकारी कर्मचारी की नकल में सहभागिता पाई जाती है उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा साथ ही यदि किसी निजी संस्थान या उस संस्थान में कार्यरत कोई काॢमक नकल संबंधी किसी प्रकरण में सम्मिलित पाया गया तो उस संस्थान की मान्यता को निरस्त कर दिया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को रीट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में ली गई बैठक में लिया गया। सीएमआर में रीट को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए इन दोनों प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्विट कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सहित डीजीपी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी, समस्त संभागीय आयुक्त, आई जी, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी जुड़े। बैठक में सीएम गहलोत ने कहा है कि 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। उन्होंने जनता से अपील की हैं कि पेपर के संबंध में किसी भी गैर.कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपर लीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जयपुर कलेक्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा, जेडीसी गौरव गोयल, आरटीओ राकेश शर्मा समेत कई अधिकारी वीसी के जरिए शामिल हुए।

Hindi News / Jaipur / REET- नकल में लिप्तता तो सेवा से बर्खास्त, निजी संस्थानों की मान्यता होगी समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो