‘… बिल्कुल सहयोग करेंगे’- भाटी
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भोम सिंह रक्तदान शिविर में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘जाहिर सी बात है जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है, जो छात्र राजनीति से निकाला हुआ है, जो मेहनत कर रहा है। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं। निश्चित रूप से जो भी मदद की जरूरत पड़ी, बिल्कुल सहयोग करेंगे। नरेश मीना हमारे विश्वविद्यालय के साथी है, आज वे मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई।’ बेनीवाल ने चंद्रशेखर और रोत को साथ लाने किया वादा
इससे पहले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नरेश मीना को समर्थन दिया। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि ‘मैं नरेश मीना के लिए वोट मांगने देवली-उनियारा आउंगा।’ साथ ही उन्होंने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत को साथ लाने का भी वादा किया है।
कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी
उधर, नरेश मीना के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने के बाद कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ गई है। कांग्रेस ने इस सीट से कस्तूर चंद मीना को टिकट देकर मैदान में उतारा है। हालांकि कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है। बता दें कि नामांकन वापस की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस नरेश मीना को मना पाने में कामयाब साबित होती है या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह मुकाबला रोचक होने वाला है।